Basti News: दो सगे भाइयों को पीटकर पेड़ में बांधा, पुलिस ने छुड़ाया

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती जिले के मुंडेरवा थानाक्षेत्र के रामपुर रेवटी गांव के दो सगे भाइयों को कोतवाली खलीलाबाद थानाक्षेत्र के मंगेरवा गांव में बुधवार को शाम के करीब चार बजे पिटाई करने के बाद पेड़ में बांध दिया गया. इसकी सूचना मिलने पर कांटे चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. दोनों युवकों को बंधन से मुक्त करवाकर कोतवाली लेकर आई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अंकुर पाण्डेय और अमन पाण्डेय बुधवार को मंगेरवा गांव के वीरेंद्र पाण्डेय के घर आए थे.
दोनों भाई यहां किसी बात की उलाहना देने के लिए आए थे. बातचीत के दौरान ही दोनों पक्ष में मारपीट शुरू हो गई. बाद में वीरेंद्र और उनके कुछ सहयोगियों ने दोनों भाइयों को जमकर पीटा. इससे भी जब उनका मन नहीं भरा तो दोनों भाइयों को घर के सामने स्थित पेड़ में बांध दिया.
घटना की जानकारी किसी ने कांटे पुलिस चौकी को दे दी. मौके पर पहुंचे चौकी के प्रभारी बलराम पाण्डेय और सिपाहियों ने दोनों भाइयों को पेड़ से बंधन मुक्त कराया. पुलिस ने दोनों भाइयों के अलावा वीरेंद्र पाण्डेय, अशोक व जितेंद्र को लेकर कोतवाली खलीलाबाद पर पहुंची. पिटाई में घायल हुए दोनों भाइयों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.