Basti News: दो सगे भाइयों को पीटकर पेड़ में बांधा, पुलिस ने छुड़ाया
दोनों भाई यहां किसी बात की उलाहना देने के लिए आए थे. बातचीत के दौरान ही दोनों पक्ष में मारपीट शुरू हो गई. बाद में वीरेंद्र और उनके कुछ सहयोगियों ने दोनों भाइयों को जमकर पीटा. इससे भी जब उनका मन नहीं भरा तो दोनों भाइयों को घर के सामने स्थित पेड़ में बांध दिया.
घटना की जानकारी किसी ने कांटे पुलिस चौकी को दे दी. मौके पर पहुंचे चौकी के प्रभारी बलराम पाण्डेय और सिपाहियों ने दोनों भाइयों को पेड़ से बंधन मुक्त कराया. पुलिस ने दोनों भाइयों के अलावा वीरेंद्र पाण्डेय, अशोक व जितेंद्र को लेकर कोतवाली खलीलाबाद पर पहुंची. पिटाई में घायल हुए दोनों भाइयों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है