शिव सेना ने किया सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा शुरू करने की मांग
मंहगाई नियंत्रण, रोजगार के लिये मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

बस्ती. शिव सेना जिला प्रमुख प्रमोद पाण्डेय के नेतृत्च में बुधवार को शिव सेना एवं भवानी सेना के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को 3 सूत्रीय ज्ञापन देकर सरकारी अस्पतालों में ओ.पी.डी. सेवा बहाल किये जाने, मंहगाई पर नियंत्रण और कोरोना काल में बेरोजगार हुये लोगों को रोजगार से जोड़ने की मांग किया.
ज्ञापन सौंपते हुये शिव सेना जिला प्रमुख प्रमोद पाण्डेय ने बताया कि कोरोना संकट काल में जहां बेरोजगारी बढी है वहीं मंहगाई चरम पर है. डीजल, पेट्रोल मूल्य वृद्धि के साथ ही सरसो तेल, दाल आदि की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से लोग परेशान है. मांग किया है कि मंहगाई पर अंकुश लगाने के साथ ही रोजगार के अवसर पैदा किये जांय.
Advertisement
मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से दीन दयाल तिवारी, शुभम शर्मा, सर्वजीत मिश्र, सिद्धार्थ शुक्ल, चन्द्रावती, राम प्रकाश गौतम, संदीप जायसवाल, सुनील मिश्र, कलावती, मीरा, सुनीता, अनीता, अर्चना, कुशलावती आदि शामिल रहे.