Basti News: रूँधावती पांडेय स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

Basti News:  रूँधावती पांडेय स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
rundhawati pandey smriti

शब्दविद्या सेवा संस्थान के तत्वाधान में स्व० रूँधावती पांडेय स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कंपोज़िट विद्यालय साहूपार में हुआ, जिसमें शिशु, बाल एवं किशोर वर्ग के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया.

संस्था के सचिव भावेष कुमार पाण्डेय ने बताया कि स्व०   रूँधावती पांडेय जी ने वर्षों शिक्षण में कार्य किया जिनका निधन गंभीर बीमारी के चलते 2020 में हो गया, वो सदैव रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने का कार्य करती थीं, इसीलिए उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिस से उनकी सोच को हम सदैव जीवित रख सकें और मेधावी बच्चों का प्रोत्साहन कर सकें.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बनेगा अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन, 5801 करोड़ रुपए का निवेश

प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनेश चंद्र ने बताया कि हमें ख़ुशी है कि संस्था हमारे विद्यालय के बच्चों के लिए ऐसे आयोजन करा रही है, ऐसे हमारे बच्चों का व्यक्तित्व विकास होगा और रचनात्मकता को बढ़ावा मिलेगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में सर्किल रेट में हो सकती है 19% तक बढ़ोतरी, जल्द मिल सकती है मंजूरी

स्व०   रूँधावती पांडेय जी को श्रद्धांजलि देते हुए अध्यापिका पुष्पा पांडेय ने इसे एक अच्छी पहल बताया, और कहा कि इस प्रतियोगिता हेतु बच्चों के ख़ास उत्साह देखने को मिलता है.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के स्टेट GST राजस्व में गिरावट, जून में 4% की कमी दर्ज

सभी ने   पाण्डेय जी के चित्र पर पुष्पर्चान एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया और उन्हें नमन करते हुए स्मरण किया.

यह भी पढ़ें: यूपी में आज कैबिनेट की बैठक, इन प्रस्ताव को मिलेगी मंजूरी

प्रतियोगिता में शिशु वर्ग में ने प्रथम स्थान चाहत ने द्वितीय स्थान गोलू सिंह ने और राखी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बाल वर्ग में साक्षी राव ने प्रथम अंशु ने द्वितीय और महक गौड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. किशोर वर्ग में विजय कुमार ने प्रथम, सुप्रिया ने द्वितीय और ममता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. रानी की सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पुरस्कृत किया गया.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर की यह गलिया होंगी चौड़ी! बदलेगी डिजाइन

कार्यक्रम में मुख्य रूप से आर्यन, अभव्या, अलौकिक, राजकमल, अरिता, आकांक्षा सिंह, किरण यादव, नीरज देवी, श्याम देवी, श्रीओम आदि लोग उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस ज़िले को मिलेगा बड़ा लाभ, बनेगा दूसरा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर

On