Basti News: रूँधावती पांडेय स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

Basti News:  रूँधावती पांडेय स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
rundhawati pandey smriti

शब्दविद्या सेवा संस्थान के तत्वाधान में स्व० रूँधावती पांडेय स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कंपोज़िट विद्यालय साहूपार में हुआ, जिसमें शिशु, बाल एवं किशोर वर्ग के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया.

संस्था के सचिव भावेष कुमार पाण्डेय ने बताया कि स्व०   रूँधावती पांडेय जी ने वर्षों शिक्षण में कार्य किया जिनका निधन गंभीर बीमारी के चलते 2020 में हो गया, वो सदैव रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने का कार्य करती थीं, इसीलिए उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिस से उनकी सोच को हम सदैव जीवित रख सकें और मेधावी बच्चों का प्रोत्साहन कर सकें.

प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनेश चंद्र ने बताया कि हमें ख़ुशी है कि संस्था हमारे विद्यालय के बच्चों के लिए ऐसे आयोजन करा रही है, ऐसे हमारे बच्चों का व्यक्तित्व विकास होगा और रचनात्मकता को बढ़ावा मिलेगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के ग्रामीणों में दहशत: रात के समय राप्ती नदी किनारे उड़ रहे ड्रोन, पुलिस ने बताया सर्वे का काम

स्व०   रूँधावती पांडेय जी को श्रद्धांजलि देते हुए अध्यापिका पुष्पा पांडेय ने इसे एक अच्छी पहल बताया, और कहा कि इस प्रतियोगिता हेतु बच्चों के ख़ास उत्साह देखने को मिलता है.

सभी ने   पाण्डेय जी के चित्र पर पुष्पर्चान एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया और उन्हें नमन करते हुए स्मरण किया.

प्रतियोगिता में शिशु वर्ग में ने प्रथम स्थान चाहत ने द्वितीय स्थान गोलू सिंह ने और राखी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बाल वर्ग में साक्षी राव ने प्रथम अंशु ने द्वितीय और महक गौड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. किशोर वर्ग में विजय कुमार ने प्रथम, सुप्रिया ने द्वितीय और ममता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. रानी की सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पुरस्कृत किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से आर्यन, अभव्या, अलौकिक, राजकमल, अरिता, आकांक्षा सिंह, किरण यादव, नीरज देवी, श्याम देवी, श्रीओम आदि लोग उपस्थित रहे.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti