यूपी के बस्ती में खुला खेल फर्रुखाबादी! अपनों के लिए टेंडर में गड़बड़ी कर रहे अधिकारी? BJP का आरोप
पर्यटन के मण्डलीय परियोजना अधिकारी पर टेण्डर में मनमानी का आरोप
पूर्व विधायक संजय प्रताप ने मुख्यमंत्री से किया निर्माण कार्यो की जांच, प्रभावी कार्यवाही की मांग
Basti News: रूधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहा है कि पर्यटन विभाग के अधिकारी लजाराम के द्वारा टेंडर में किये जा रहे भ्रष्टाचार एवं अपने चहेते फर्मों को नियम विरूद्ध तरीके से नियमों को दर किनार करते हुए दिये जा रहे टेंडर अथवा मण्डल में इनके संरक्षण में गुणवत्ता विहीन कराये जा रहे समस्त परियोजनाओं की जांच कराकर इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही कराया जाय.
पूर्व विधायक ने कहा है कि बस्ती में तैनात पर्यटन विभाग के मण्डलीय परियोजना अधिकारी लजाराम के द्वारा टेंडर में किये जा रहे भ्रष्टाचार एवं अपने चहेते फार्मों को नियम विरूद्ध तरीके से नियमो को दर किनार करते हुए दिये जा रहे टेंडर अथवा मण्डल में इनके सरक्षण में गुणवत्ता विहीन कराये जा रहे समस्त परियोजनाओ की जाच कराकर इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया जाय जिससे जनता के धन का दुरूपयोग न होने पाये.