सदस्यों ने किया बंगरिया में प्रशासक नियुक्त करने की मांग, सौंपा ज्ञापन

सदस्यों ने किया बंगरिया में प्रशासक नियुक्त करने की मांग, सौंपा ज्ञापन
bangaria saltauwa

बस्ती . जनपद के  सल्टौआ गोपालपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बंगरिया में ग्राम पंचायत का गठन अधर में है. मंगलवार को निर्वाचित सदस्य रामदीन के नेतृत्व में सदस्यों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिला पंचायत राज  अधिकारी विनय कुमार सिंह को ज्ञापन देकर ग्राम पंचायत बंगरिया में प्रशासक नियुक्त करने या नये सिरे से चुनाव कराने की मांग किया. जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि इस सम्बन्ध में ब्लाक से रिपोर्ट मांगकर नियमानुसार निर्णय लिये जायेंगे.

ज्ञापन सौंपने वालों में नव निर्वाचित सदस्य नन्दलाल,  फूलचन्द, राम जीत,  विनोद कुमार,   श्रीमती कपूरा देवी  श्रीमती शीतला देवी, श्रीमती मेहरूनिशां पत्नी इरशाद हुसेन आदि का कहना है कि उनके ग्राम पंचायत बंगरिया में राम फेर ग्राम प्रधान निर्वाचित हुये हैं उन पर हम सदस्यों को विश्वास नहीं है कि वे ग्राम पंचायत का विकास कर सकेंगे. ऐसी स्थिति में या तो प्रशासक नियुक्त किया जाय या फिर से चुनाव करा लिया जाय. इसे लेकर ग्राम पंचायत में तनातनी का माहौल है और सदस्य प्रशासक नियुक्त करने की मांग कर रहे हैं. 

 

Basti News: भाजपा नेता अभिनव ने कान्हा गौशाला में चलाया स्वच्छता अभियानः खिलाया गुड, हरा चारा यह भी पढ़ें: Basti News: भाजपा नेता अभिनव ने कान्हा गौशाला में चलाया स्वच्छता अभियानः खिलाया गुड, हरा चारा

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है