जहरीली शराब से मौतों के खिलाफ कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन
शराब माफियाओं को है सरकार का संरक्षण- अंकुर वर्मा
बस्ती . बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के संयोजन में प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर कोविड नियमों का पालन करते हुये धरना प्रदर्शन कर शराब माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया गया. ‘शराब माफियाओं को संरक्षण देना बंद करे भाजपा’ जहरीली शराब से पीड़ित परिवारों को न्याय दो’ शराब माफिया और भाजपा नेता ऋषि शर्मा को कठोर दण्ड दो’ जैसी हाथों में तख्तिया लिये कांग्रेस नेता सरकार का ध्यानाकर्षण कर रहे थे.
कांग्रेस कार्यालय पर धरने में शामिल पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, राम जियावन, प्रेमशंकर द्विवेदी, मो. रफीक खां, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ राम भवन शुक्ल, विपिन राय, अनिल कुमार भारती आदि ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है. कोरोना के कहर में यह सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई. जहरीली शराब से मौतों के लिये सीधे तौर पर सरकार और तंत्र जिम्मेदार है. दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय.
धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से भूमिधर गुप्ता, वृजेश पाल, नर्वदेश्वर शुक्ल, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, वृजेश कुमार आर्य, शिव विभूति मिश्र ‘पिन्टू’ अतीउल्ला सिद्दीकी, राकेश पाण्डेय, गायत्री गुप्ता, नीलम विश्वकर्मा, कु. कंचन, राधा देवी, गुड्डू सोनकर, लालजीत पहलवान, मनोज त्रिपाठी, अलीम अख्तर, सोमनाथ पाण्डेय, राहुल चौधरी, रविन्द्र चौधरी, शकुन्तला देवी, सुनील कुमार सिंह, लक्ष्मीकान्त मिश्र, रामकृष्ण दूबे, वीर यादव, फैज अहमद, राज सिंह, नरेन्द्र सिंह, अंकित कुमार, लवकुश गुप्ता आदि शामिल रहे.