अल्पसंख्यक समाज को कांग्रेस से जोड़ने के लिये तेज होगा अभियान- अयाज अहमद

अल्पसंख्यक समाज को कांग्रेस से जोड़ने के लिये तेज होगा अभियान- अयाज अहमद
basti news in hindi ayaz ahmed congress

बस्ती. अल्पसंख्यक समाज स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है. कांग्रेस को छोड़ अन्य दलों के नेताओं ने अल्पसंख्यक समाज को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया और उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया. अब ऐसा नहीं होने पायेगा, अल्पसंख्यक समझ चुके हैं कि प्रियंका  गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस में ही उनका हित सुरक्षित है. यह विचार उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव अयाज अहमद ने गांधी नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किया.

बैठक में  आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जमीनी स्तर पर मजबूती  पर चर्चा के साथ ही  मुस्लिम समाज को अधिक से अधिक कांग्रेस विचार धारा से जोड़ने हेतु सम्पर्क अभियान तेज करने पर जोर दिया गया. कांग्रेस के प्रदेश सचिव अयाज अहमद ने कहा कि यदि अल्पसंख्यक समाज की एकजुटता न बढी तो आने वाले दिनों में उनकी मुश्किलें और बढ सकती है. समय आ गया है कि अल्पसंख्यक समाज के लोग राजनीतिक रूप में जागरूक हो और बुरे भले को समझें. बैठक में मुख्य रूप से कुतबुद्दीन सिद्दीकी, अब्दुल माबूद, हाफिज शहादत , हाफिज बदरे आलम ,राकेश श्रीवास्तव, मो. आसिफ ,मो. रफी, असलम , डॉ शमश, अरशद अली, मो. सगीर , मो साकिब , अबू साद  आदि शामिल रहे.

 

बाबू बालेश्वर लाल जयंती: ग्रामीण पत्रकारों के संघर्ष से वटवृक्ष बने संगठन की कहानी यह भी पढ़ें: बाबू बालेश्वर लाल जयंती: ग्रामीण पत्रकारों के संघर्ष से वटवृक्ष बने संगठन की कहानी

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है