बस्ती: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर बनकटी में निकला जुलूस, हिंदू-मुस्लिम एकजुट होकर हुए शामिल

Leading Hindi News Website
On
ईद- ए- मिलाद- उन-नबी त्यौहार पर लोगों ने पैगंबर साहब के जीवन और उनके आदर्शों को याद करते हुये कहा कि पैगंबर मुहम्मद ने इंसानियत, दया, न्याय और सेवा का संदेश दिया था। यह दिन समाज में भाईचारा और मेल-जोल बढ़ाने का भी अवसर है।
जुलूस में नबी हुसेन, मोहम्मद अमीन, हुसैन, हाफिज सद्दाम हुसैन, हाफिज मो. इमारन,मो. शफीक अब्दुल हक, जमाल, सूफियान, इमारन, जाहिद, जूनैद, दिलशाद, इसराइल, चाहत,अब्दुल हमीद,साहिल, शाहिद, नूर मो. , मो. सिराज, अंसार, मो. अय्यूब, इसरार, नबी हुसैन के साथ ही बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
On
ताजा खबरें
About The Author
