बस्ती: डॉ. हेमंत पाण्डेय ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को कराया भोजन वितरण

बस्ती: डॉ. हेमंत पाण्डेय ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को कराया भोजन वितरण
basti breaking news basti news

  मन्नत फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. हेमंत पाण्डेय ने अपने जन्मदिन को अनोखे अंदाज में मनाते हुए मानवता की मिसाल पेश की. मंगलवार को वे बस्ती रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहाँ उन्होंने वैशाली एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों को सम्मानपूर्वक भोजन के पैकेट वितरित किए.

रात में स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लगी हुई थी. जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची, डॉ. पाण्डेय और उनकी टीम ने व्यवस्थित तरीके से पैकेटों का वितरण शुरू किया. इस दौरान मन्नत फाउंडेशन के कई सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने पूरी सेवा भावना के साथ यात्रियों तक भोजन पहुँचाया. भोजन पाकर यात्रियों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. पाण्डेय  द्वारा किया जे रहे  कार्य को सराहा.  कहा कि आज जब अधिकांश लोग अपना जन्मदिन निजी समारोहों में मनाते हैं, वहीं डॉ. पाण्डेय ने जरूरतमंद व यात्रियों के बीच जाकर सेवा का संदेश दिया है.

डॉ. पाण्डेय  ने कहा कि मन्नत फाउंडेशन का उद्देश्य हमेशा से समाज में जरूरतमंदों की सहायता करना रहा है. जन्मदिन जैसे व्यक्तिगत अवसर पर सेवा को अपनाना उनके लिए एक सौभाग्य की बात है. उन्होंने बताया कि ऐसी सामाजिक गतिविधियों को आगे भी निरंतर जारी रखा जाएगा. मन्नत फाउंडेशन समय-समय पर स्वास्थ्य, शिक्षा, भोजन वितरण व सामाजिक जागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है, जिससे बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित होते रहे हैं. भोजन वितरण में फाउंडेशन के अनेक सहयोगियों ने योगदान दिया. 

यह भी पढ़ें: बस्ती डीएम ने किया मतदाता सूची पुनरीक्षण का निरीक्षण, बीएलओ को सख्त निर्देश

 

यह भी पढ़ें: Basti Newa:श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक में पत्रकार हितों पर चर्चा

यह भी पढ़ें: बस्ती में शारीरिक शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल डीआईओएस से मिला, सांसद खेल महोत्सव पर हुई अहम चर्चा

 

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti