बस्ती: सरदार पटेल जयंती पर भाजपा की पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के नारों से गूंजा कप्तानगंज

बस्ती: सरदार पटेल जयंती पर भाजपा की पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के नारों से गूंजा कप्तानगंज
बस्ती: सरदार पटेल जयंती पर भाजपा की पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के नारों से गूंजा कप्तानगंज

बुधवार को विधानसभा कप्तानगंज में  राष्ट्र की एकता, अखण्डता और संगठन के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में  भारतीय जनता पार्टी द्वारा  पदयात्रा  का आयोजन किया गया.

पदयात्रा का आरम्भ बुधवार सुबह दुबौला चौराहा से हुआ, जहाँ सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग एकत्रित हुए. उत्साह, जोश और देशभक्ति के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. यात्रा का नेतृत्व विधानसभा संयोजक अखण्ड सिंह  ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण और राष्ट्रगीत के गायन से हुई. इसके बाद पदयात्रा  “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के उद्घोष के साथ आगे बढ़ी.

पदयात्रा श्री गणेश विद्या मंदिर किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदी बाबू, बस्ती में पहुँचकर संपन्न हुई.  यहां  समापन सभा का आयोजन किया गया. पूरे मार्ग पर स्थानीय नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. इस दौरान तिरंगा के झंडों और बैनरों से पूरा क्षेत्र देशभक्ति के रंग में रंग गया था.

यह भी पढ़ें: बस्ती के 91 वर्षीय राम दत्त जोशी ने किया ‘मन की बात’ काव्य संग्रह का लोकार्पण, जीवन के अनुभवों को दिया स्वर

कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के  रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी के साथ ही दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री महेश शुक्ल, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी आदि ने  सम्बोधित करते हुये  लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला. कार्यक्रम के मीडिया संयोजक राधेश्याम कमलापुरी  ने  संचालन करते हुये सरदार वल्लभभाई पटेल योगदान पर प्रकाश डालते हुये कहा कि नयी पीढी को ऐसे महापुरूष के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये.

यह भी पढ़ें: बस्ती में गांव की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी  ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है. गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ला  ने सरदार पटेल जी के जीवन वृत पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि पटेल जी भारतीय राजनीति के ऐसे महान पुरोधा थे .

यह भी पढ़ें: बस्ती में मिशन शक्ति कार्यक्रम में बालिकाओं ने रखी अपनी बात, जिलाधिकारी ने दिए हौसला बढ़ाने वाले संदेश

समापन सभा का संचालन विधानसभा संयोजक अखण्ड सिंह ने किया. कहा कि सरदार पटेल जी ने जिस मजबूत भारत का सपना देखा था, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वह सपना साकार होता दिखाई दे रहा है. सभा का स्वागत भाषण जिले के प्रभारी राकेश श्रीवास्तव ने किया. उन्होंने कहा कि पटेल जी ने अपने कर्म, निष्ठा और दृढ़ इच्छा शक्ति से देश की 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोया और आज हम एक अखंड भारत के रूप में गर्व से खड़े हैं.

मुख्य वक्ता उमा शंकर पटवा ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत के रियासतों को एक करने का जो महान कार्य किया, वह असाधारण था. उनके दूरदर्शी नेतृत्व के कारण ही भारत एक सशक्त, एकीकृत राष्ट्र के रूप में उभरा. उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि हम सब उनके आदर्शों को आत्मसात करें और भारत को और मजबूत बनाने के लिए उनके बताए मार्ग पर चलें.

कार्यक्रम के विधानसभा प्रभारी पूर्व विधायक दयाराम चौधरी  ने कहा कि सरदार पटेल जी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं. उन्होंने अपने कर्म से यह सिद्ध किया कि संगठन और अनुशासन किसी भी राष्ट्र की रीढ़ होते हैं. सभा में पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील सिंह , पूर्व विधायक सी.ए. चंद्र प्रकाश शुक्ला , जिले के संयोजक प्रत्यूष सिंह, अरविंद सिंह, कप्तानगंज मंडल अध्यक्ष गौरव मणि त्रिपाठी, हरदिया मंडल अध्यक्ष लवकुश शुक्ला, गौर मंडल अध्यक्ष राजेश कमलापुरी, परसा मंडल अध्यक्ष मनोज पाठक, दुबौलिया मंडल अध्यक्ष गंगेश सिंह सहित अनेक वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मंचासीन रहे.  वक्ताओं ने सरदार पटेल जी के आदर्शों और उनकी राष्ट्रीय एकता के प्रति समर्पण को नमन किया.

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह, आनंद सिंह कलहंस, विनोद चौधरी, अनुपम पांडे, गजेंद्र मणि त्रिपाठी, विजय गुप्ता, नागेंद्र सिंह सिंकू राणा, दिग्विजय सिंह, राधेश्याम जायसवाल, ओमप्रकाश ओझा, अजीत पांडे, सोनू समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने  में कहा कि सरदार पटेल  भारतीय राजनीति के वह नायक थे जिनकी दूरदृष्टि और नेतृत्व से भारत आज विश्व पटल पर गर्व से खड़ा है.

विद्यालय के प्रबंधक संजय सिंह, सहाबुद्ीन निषाद, मनोज ओझा, हरेंद्र तिवारी, जिले के आईटी संयोजक रवि तिवारी, कप्तानगंज मंडल प्रभारी गजेंद्र मणि त्रिपाठी एवं दिव्यांशु दुबे के साथ ही बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.  सभा के अंत में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया. 

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti