Basti Covid-19 News: बस्ती के दुबौलिया में में कोरोना की जांच में हो रही धीमी

Basti Covid-19 News: बस्ती के दुबौलिया में में कोरोना की जांच में हो रही धीमी
Basti Coronavirus News 2

बस्ती . दुबौलिया क्षेत्र में मात्र 84 एंटीजन तथा 74 आरटीपीसीआर कोविड की जांच कराए जाने पर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने असंतोष व्यक्त करते हुए दुबौलिया के प्रभारी चिकित्साधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किया है. विकास भवन परिसर में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में 600 से 700 जांच प्रतिदिन कराया जाना है. प्रत्येक सीएचसी को 1-1 हजार एंटीजन किट एवं आरटीपीसीआर जांच के लिए किट उपलब्ध कराया गया है. आरआरटी तथा निगरानी समितियों को सक्रिय करके सैंपलिंग बढ़ाई जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक आरआरटी टीम का प्रत्येक दिन का लक्ष्य निर्धारित किया जाए, जिसे वे अनिवार्य रूप से पूरा करें.

उन्होंने विक्रमजोत में 48 मिसिंग तथा दुबौलिया में 42 मिसलेबिल्ड आरटीपीसीआर सैंपल पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि सैंपल लेने तथा उसे जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाने तक पूरी सतर्कता बरतें. इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: Chandigarh Dibrugarh Train Accident: गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का एक्सीडेंट, बस्ती के रास्ते जाने वाली इन रेलगाड़ियों का बदला रूट

कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी ने प्रत्येक ब्लॉक में एक जिला स्तरीय अधिकारी की तैनाती किया है जो अपने स्टाफ के माध्यम से लोगों का ऑनस्पॉट मोबाइल से रजिस्ट्रेशन कराएंगे तथा उन्हें टीकाकरण केंद्र तक भेजेंगे. इसके लिए गांव के लेखपाल, ग्राम सचिव, आंगनबाड़ी, एएनएम तथा अन्य ग्राम स्तरीय कर्मचारी उनका सहयोग करेंगे. उन्होंने टीकाकरण कार्य की मॉनिटरिंग के लिए परियोजना निदेशक कमलेश सोनी को प्रभारी बनाया है.
जिलाधिकारी ने प्रत्येक सीएचसी पर 1-1 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. समीक्षा में उन्होंने पाया कि एल-1 हॉस्पिटल शेल्टर होम मे 7, मुंडेरवा में 2 तथा जिला अस्पताल में पर्याप्त कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं. पोस्ट कोविड-19 केयर वार्ड जिला अस्पताल तथा कैली ओपेक में संचालित है.

जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को निर्देश दिया कि कम्युनिटी किचन से सभी असहाय, निराश्रित एवं गरीब लोगों को लंच पैकेट दिलवाए. साथ ही जिला अस्पताल तथा कैली ओपेक अस्पताल में तीमारदारों के लिए भी लंच पैकेट एवं फल आदि वितरित कराएं. उन्होंने अन्य उप जिलाधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि वे कम्युनिटी किचन से गरीब लोगों को भोजन उपलब्ध करवाएं.

यह भी पढ़ें: यूपी के बस्ती में 217 गांव शहर में होंगे शामिल! बन रहा ये प्लान, सरकार से मंजूरी का इंतजार

बैठक का संचालन सीएमओ डॉ0 अनूप कुमार ने किया. इसमें सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम अभय कुमार मिश्र, सीएमएस डॉ0 सोमेश श्रीवास्तव, डॉ0 जीएम शुक्ला, डॉ0 आलोक कुमार, एसीएमओ डॉ0 फखरेयार हुसैन, डॉ0 संजय त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी आशाराम वर्मा, नीरज प्रसाद पटेल, सुखबीर सिंह, आनंद श्रीनेत, डॉ0 एके कुशवाहा, जगदीश शुक्ला, डीएस यादव, संजेश श्रीवास्तव, इंद्रपाल सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी गण तथा बीडीओ शामिल रहे.

On

Join Basti News WhatsApp

ताजा खबरें

Sleeper Vande Bharat: यूपी के इस जिले से मुंबई तक चलेगी स्लीपर वंदे भारत, जाने रूट
UP Mein Barish: यूपी के इन जिलों में गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश
बस्ती महिला अस्पताल में एकाएक बिगड़ गई 100 महिलाओं की तबीयत, क्या दिया गया एक्सपायरी इंजेक्शन? डीएम ने बताया सच
यूपी के बस्ती में 2.30 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी ये रोड, तैयारी शुरू, जल्द मिल सकती है मजूरी
Basti Traffic Rules: यूपी के बस्ती में 6 दिन बंद रहेंगे ये रास्ते, एंबुलेंस चलाने वालों के लिए नया नियम, यहां पढ़ें पूरी एडवाइजरी
BJP में बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद हरीश द्विवेदी ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
हरीश द्विवेदी को भारतीय जनता पार्टी में मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने इस राज्य के प्रभारी
यूपी में इस जिले के 300 गांवों में दो दिन नहीं आएगी बिजली, विभाग ने की ये अपील, खत्म हो जाएगी बड़ी दिक्कत
UP Ka Mausam: यूपी में गरज चमक के साथ हो सकती है बारिश!, जाने अपडेट
यूपी में इस रूट पर फोर लेन होगी रेलवे, जानें कब शुरू होगा काम