बस्ती: ठेकेदार एसोसिएशन ने फर्जी पदाधिकारियों से जताई आपत्ति

बस्ती: ठेकेदार एसोसिएशन ने फर्जी पदाधिकारियों से जताई आपत्ति
basti breaking news basti news

ठेकेदार एसोसिएशन प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग बस्ती के अध्यक्ष रविन्द्रनाथ मिश्र और महामंत्री गोविन्दनाथ पाण्डेय ने शुक्रवार को मुख्य अभियन्ता लो.नि.वि., अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग,  अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड 1 लोक निर्माण विभाग को पत्र देकर कहा है कि  राज मोहन सिंह राजू अध्यक्ष और राजमणि सिंह ठेकेदार एसोसिएशन के पदाधिकारी घोषित किये गये हैं। ठेकेदार एसोसिएशन प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग बस्ती का इससे कोई सम्बन्ध नहीं है। पूर्व अध्यक्ष  जय नरायन उर्फ अमर सिंह के निधन के बाद सर्व सम्मत से रवीन्द्रनाथ मिश्र ठेकेदार एसोसिएशन प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग बस्ती के अध्यक्ष चुने गये और वे अपने दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन कर रहे हैं।

विभागीय अधिकारियों को भेजे पत्र में रविन्द्रनाथ मिश्र और गोविन्दनाथ पाण्डेय ने कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि  राज मोहन सिंह राजू  और राजमणि सिंह व अन्य लोग ठेकेदार एसोसिएशन रानीपुर बेलाडी बस्ती के पदाधिकारी बनकर लोक निर्माण विभाग में भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहते हैं। उनके संगठन का लोक निर्माण के ठेकेदारों से कोई सम्बन्ध नहीं है न ही उनके द्वारा कभी लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों की समस्याओं के समाधान की दिशा में कोई कार्य किया गया है। मुझे बताया गया है कि ठेकेदार एसोसिएशन बेलाडी रानीपुर जनपद बस्ती के नाम से एक संगठन है किन्तु उसके पंजीकरण के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। इस एसोसिएशन का लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों का कोई सम्बन्ध नहीं है।  राज मोहन सिंह राजू  और राजमणि सिंह लोक निर्माण विभाग के पंजीकृत ठेकेदार तक नहीं है ऐसे में उनके पदाधिकारी होने का कोई औचित्य ही नहीं बनता। पत्र में कहा गया है कि ठेकेदार एसोसिएशन प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग बस्ती ही मूल संगठन है। अधिकारी भ्रमित न हो इस उद्देश्य से जानकारी देना आवश्यक है। 
On

About The Author