मूल्य वृद्धि के विरोध में बनकटी में कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन

बस्ती . राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के आह्वान परशुक्रवार को पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस मूल्य वृद्धि के विरोध में बनकटी स्थित इण्डियन ऑयल पेट्रोल पम्प पर कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष राम प्रीत, कांग्रेस के बनकटी नगर अध्यक्ष राहुल मद्धेशिया के संयोजन में धरना प्रदर्शन कर मूल्य वृद्धि वापस करने की मांग किया गया.
ब्लाक प्रभारी अलीम अख्तर ने कहा कि 7 वर्षो में मंहगाई दूनी हो गई, बेरोजगारी चरम पर है और गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोगोें की संख्या लगातार बढ रही है. कोरोना संकट के दौरान भाजपा की सरकार में मरीजों को जिन्दा रहते दवा और मर जाने पर अंतिम संस्कार तक की व्यवस्था नहीं हो पाई. यह सरकार संवेदनहीन है, इसे सबक सिखाने का वक्त आ गया है.
मंहगाई के विरोध में आयोजित धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से फजले मसूद, रवि पाण्डेय, सुखराम चौहान, बब्लू गौतम, राम सुमेर, सचिन, आरिफ, माजिद सिद्दीकी, सलाहुद्दीन सिद्दीकी, राजू सिद्दीकी, अयोध्या प्रसाद, कैश मोहम्मद, दिवाकर चौरसिया, विजय तिवारी, जुम्मन चौधरी, संजय चौधरी, सिकन्दर आदि शामिल रहे.