मूल्य वृद्धि के विरोध में बनकटी में कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन

मूल्य वृद्धि के विरोध में बनकटी में कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन
basti congress petrol news

बस्ती .  राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के आह्वान परशुक्रवार को पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस मूल्य वृद्धि के विरोध में बनकटी स्थित इण्डियन ऑयल पेट्रोल पम्प पर कांग्रेस के ब्लाक  अध्यक्ष राम प्रीत, कांग्रेस के बनकटी नगर अध्यक्ष राहुल मद्धेशिया के संयोजन में  धरना प्रदर्शन कर मूल्य वृद्धि वापस करने की मांग किया गया.

  उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव डा. वाहिद अली सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में जरा सी मूल्य वृद्धि पर शोर मचाने वाले भाजपा के नेता, मंत्री मूल्य वृद्धि पर खामोश है. पिछले 7 वर्षो से केन्द्र की भाजपा सरकार आम आदमी से कर वसूल लेने के रेकार्ड तोड़ रही है. कोरोना संकट काल में गरीबी, बेरोजगारी, मंहगाई की मार झेल रहे देश व उत्तर प्रदेश के नागरिक आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा से हिसाब मांगेगे.

ब्लाक प्रभारी अलीम अख्तर ने कहा कि 7 वर्षो में मंहगाई दूनी हो गई, बेरोजगारी चरम पर है और गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोगोें की संख्या लगातार बढ रही है. कोरोना संकट के दौरान भाजपा की सरकार में मरीजों को जिन्दा रहते दवा और मर जाने पर अंतिम संस्कार तक की व्यवस्था नहीं हो पाई. यह सरकार संवेदनहीन है, इसे सबक सिखाने का वक्त आ गया है.

श्री राम जन्मभूमि मन्दिर  प्राण प्रतिष्ठा के तीसरा वर्ष पूर्ण होने पर उमड़ी आस्था यह भी पढ़ें: श्री राम जन्मभूमि मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के तीसरा वर्ष पूर्ण होने पर उमड़ी आस्था

मंहगाई के विरोध में आयोजित धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से फजले मसूद, रवि पाण्डेय, सुखराम चौहान, बब्लू गौतम, राम सुमेर, सचिन, आरिफ, माजिद सिद्दीकी, सलाहुद्दीन सिद्दीकी, राजू सिद्दीकी, अयोध्या प्रसाद, कैश मोहम्मद, दिवाकर चौरसिया, विजय तिवारी, जुम्मन चौधरी, संजय चौधरी, सिकन्दर आदि शामिल रहे.

बाबू बालेश्वर लाल जयंती: ग्रामीण पत्रकारों के संघर्ष से वटवृक्ष बने संगठन की कहानी यह भी पढ़ें: बाबू बालेश्वर लाल जयंती: ग्रामीण पत्रकारों के संघर्ष से वटवृक्ष बने संगठन की कहानी

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है