दिव्यांगता के क्षेत्र में पुरस्कार के लिये मांगे आवेदन
Leading Hindi News Website
On
बस्ती. जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश एवं भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 3 दिसम्बर को विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन व्यक्तियों एवं दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत स्वैच्छिक संस्थाओं, सेवायोजको को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु राज्य स्तरीयएवं राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्रदान किया जाता है.
उन्होंने बताया कि दक्ष दिव्यांग कर्मचारी, स्वनियोजित दिव्यांग, दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेन्ट अधिकारी या एजेन्सी, दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ संस्था, दिव्यांगजन के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास, दिव्यांगजन हेतु बाधामुक्त वातावरण के श्रृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य, दिव्यांगजनो को पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिला, सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग वयस्क व्यक्तियों एवं बालक , बालिकाओं, सर्वश्रेष्ठ ब्रेलप्रेस, दिव्यांगजन के लिएं सर्वोत्तम अनुकूल वेबसाइट व दिव्यांगजन के सशक्तीकरण हेतु कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी के लिएं राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन कर सकते है. आवेदन हेतु इच्छुक ब्यक्ति आवेदन पत्रों के निर्धारित प्रारूप विभाग की वेबसाइट http://www.uphwd.gov.in/ पर उपलब्ध है.उक्त पुरस्कार हेतु इच्छुक पात्र दिव्यांग ब्यक्तियों, दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत संगठनों, संस्थायें एवं सेवायोजक आवेदन की समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर तीन प्रतियों में 15 जुलाई 2021 तक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग बस्ती में जमा कर सकते हैं.
On