यूपी के बस्ती में अनुज बहादुर सिंह का निधन, शोक की लहर

यूपी के बस्ती में अनुज बहादुर सिंह का निधन, शोक की लहर
anuj bahadur singh

उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में अंबिका प्रताप नारायण डिग्री कॉलेज में छात्र नेता रहे अनुप प्रताप सिंह का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया. जानकारी के अनुसार एक मार्ग दुर्घटना में उनका निधन हुआ.

उनके निधन से बस्ती में शोक की लहर दौड़ गई. सोशल मीडिया साइट एक्स पर अमर्त्य पांडेय ने लिखा- अत्यंत दु:खद!!
ए०पी०एन० पी०जी० कॉलेज बस्ती के छात्र नेता मेरे हृदयप्रिय छोटे भाई अनुज बहादुर सिंह का असामायिक निधन अत्यंत ही हृदय विदारक है. ईश्वर मृतात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे.

वहीं आकाश पाठक ने लिखा कि सत्येंद्र गेस्ट हाउस के मालिक गुड्डू चाचा के लड़के अनुज  की मार्ग दुर्घटना मे अकाल मृत्यु की खबर सुनकर मन स्तब्ध है!!ईश्वर मृतात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे. एवं परिवार को इस दुख की घड़ी सहने की हिम्मत.

दीपक सिंह राजपूत ने लिखा कि बहुत ही दु:खद  एपीएन पीजी कॉलेज बस्ती के छात्र नेता, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्र• भाई अनुज बहादुर सिंह, सत्येंद्र गेस्ट हाउस बस्ती अब इस दुनिया में नहीं रहे हृदय विरादक घटना...बहुत ही दु:ख के साथ आप सब को सूचित करना पड़ रहा है बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्तित्व भाई अनुज बहादुर सिंह जी का दुर्घटना में निधन हो गया ईश्वर इन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को इस दु:ख की घड़ी में इस आपार कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करें. शत शत नमन  विनम्र श्रद्धांजलि 

राजकुमार शुक्ल ने लिखा- छात्र नेता प्रिय भाई अनुज बहादुर सिंह सत्येंद्र गेस्ट हाउस बस्ती अब इस दुनिया में नहीं रहे!!
ईश्वर आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें विनम्र श्रद्धांजलि

On

About The Author