बस्ती में विधवा महिला की जमीन पर कब्जे का आरोप, डीएम से लगाई न्याय की गुहार

बस्ती में विधवा महिला की जमीन पर कब्जे का आरोप, डीएम से लगाई न्याय की गुहार
बस्ती में विधवा महिला की जमीन पर कब्जे का आरोप, डीएम से लगाई न्याय की गुहार

सोनहा थाना क्षेत्र की कनेथू बुर्जुग निवासिनी सपना त्रिपाठी पत्नी स्वर्गीय दीपक कुमार ने जिलाधिकारी को पत्र देकर अपनी जमीन बचाने की गुहार लगाया है। उसने चेतावनी दिया है कि शीघ्र न्याय न मिला तो  वह डीएम कार्यालय के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना देने को बाध्य होगी।

डीएम को दिये पत्र में सपना त्रिपाठी ने कहा है कि उसके पति दीपक कुमार शराबी थे, उनके नशे का लाभ उठाकर गांव के ही संजय कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ने बैनामा करवा लिया था जिसकी जानकारी मरते दम तक न तो उनकेे पति को हुई, और न ही मेरे परिवार के किसी अन्य ब्यक्ति को ।

जब संजय कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद उनकी  जमीन पर कब्जा करने लगे और अपने नाम लिखे हुए दस्तावेज का हवाला देते हुए दाखिल खारिज बंधन मुक्त खतौनी दिखाये, तब उनके  परिवार वालों को जानकारी हुई, साथ ही  संजय कुमार  ने यह भी धमकी दिया कि दीपक कुमार ने हमसे और भी पैसा लिया है, चलो शेष जमीन का भी बैनामा कर दो नहीं तो हम तुम्हारे हिस्से की सारी जमीन कब्जा कर लेंगें और जो फसल लगी है, उसे काट लेंगे, अगर बीच मे कोई रोड़ा बनेगा तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे । इस बात से डरकर उनकी  सास ने  सभी सक्षम अधिकारियों, डीएम, एस, डी, एम, भानपुर , मण्डलायुक्त,   मुख्यमंत्री  के पोर्टल पर भी प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया और न्याय की गुहार लगाई लेकिन कहीं से भी कोई कार्यवाही नही हुई, जिससे विपक्षी संजय कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद का मनोबल और भी बढ़ गया, जिससे उन्होने  धान की फसल को भी काट लिया, और पूरे खेत को कब्जे में लेकर जबरदस्ती जोत बो लिये। इस पर.

बस्ती में बनेगा भगवान परशुराम का भव्य मंदिर, पुष्कर तीर्थ के स्वामी प्रखर जी महाराज ने किया निरीक्षण यह भी पढ़ें: बस्ती में बनेगा भगवान परशुराम का भव्य मंदिर, पुष्कर तीर्थ के स्वामी प्रखर जी महाराज ने किया निरीक्षण

उनकी  सास की तरफ से भी तहसील दिवस व उन्ही सक्षम अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। सपना त्रिपाठी ने कहा है कि यदि प्रसाशन द्वारा कोई कार्यवाही नही हुई तो वह पूरे परिवार सहित जिलाधिकारी कार्यालय अनिश्चित कालीन धरना देने को बाध्य होगी। 

 बस्ती में दबंगो ने दलित युवक को मारा पीटा, कार्रवाई की मांग  यह भी पढ़ें:  बस्ती में दबंगो ने दलित युवक को मारा पीटा, कार्रवाई की मांग

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है