बस्ती: महिलाओं के लिए नैपकिन वेंडिंग मशीन और शौचालय के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती जनपद की समस्याओं को लेकर सूरज श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन. उन्होंने बस्ती जनपद के चौराहों पर फीमेल वॉशरूम की मांग चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन के इंतजाम की मांग की. उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न चौराहों को चिन्हित करके सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन को स्थापित करना चाहिए जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो और हमारी बहन बेटियाँ बेझिझक सेनेटरी नैपकिन प्राप्त कर सकें जिनसे उनका स्वास्थ्य और स्वच्छता दोनों बरकरार रहे.
साथ ही उन्होंने महिलाओं के लिए शौचालय की मागं की ताकि उन्हें किसी भी असुविधा का सामना ना करना पड़े. इन समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन से मांग की गई है कि इन पर तत्काल ध्यान दिया जाए.
इस दौरान हासिम अहमद आज़मी (विक्की),सुरेंद्र चौधरी,संध्या दिक्षित, सपना शर्मा, सिम्मी भाटिया, रितेश श्रीवास्तव, उत्कर्ष श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे.