रिपब्लिक आफ कोरिया के गिमहे प्रोविंस ने दिए कंसंट्रेटर

रिपब्लिक आफ कोरिया के गिमहे प्रोविंस ने दिए कंसंट्रेटर
Bhartiya Basti News

अयोध्या. रिपब्लिक आफ कोरिया के गिमहे प्रोविंस के द्वारा कोविड-19 की स्थिति के दृष्टिगत जनपद अयोध्या के चिकित्सालयों में उपयोग हेतु 10 यूनिट ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रेषित किया गया था. जिसे दिल्ली हवाई अड्डे से प्राप्त कर आज अयोध्या लाया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा व मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या डॉ घनश्याम सिंह उपस्थित रहे. जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने गिमहे (कोरिया गणराज्य के प्रांत) की सरकार का इस सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया.

On