Ayodhya News: 70 किलो गाजा के साथ तीन गिरफ्तार

बीकापुर-अयोध्या(आरएनएस). मुखबिर खास की सटीक सूचना पर पुलिस ने कार से 70 किलो गाजा बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस जब तलाशी ली तो कार में तीन बोरियों में भरकर रखा 70 किलो अवैध गांजा बरामद किया.
आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायालय भेजा गया है. व परिवहन मे प्रयुक्त बरामद शुदा कार यूपी 42 बीसी 6766 व मो0 सा0 यू0पी0 78 ईक्यू 7056 को अन्तर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 207 एमवी एक्ट मे सीज किया गया . गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में ैैप् वीर सिह उ0नि0 राहुल पाण्डेय ,उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव , का0 शिवानन्द ,गजेन्द्र सिह ,सलिल कुमार,आकाश , हे0का0 शिवशंकर पाण्डेय ,उ0नि0 रतन शर्मा प्रभारी स्वाट टीम आरक्षी अजय सिह चालक दृमुकेश कुमार यादव ,प्रियेश तिवारी ,अजीत गुप्ता ,अंकित राय, विनय प्रकाश राय,का0 लल्लू यादव सर्विलाश सेल,का0 सौरभ कुमार शामिल रहे.