Siddharth Nagar News: स्कूल में मास्साब के आगे सब फेल, दोपहर में ही लग जाता है ताला

Siddharth Nagar News: स्कूल में मास्साब के आगे सब फेल, दोपहर में ही लग जाता है ताला
Siddharth nagar news education

संवाददाता सिद्धार्थनगर. लोटन ब्लॉक के बरवा प्राथमिक विद्यालय में मास्साब की अपनी मर्जी चलती हैं. जब चाहे आये जब चाहे जाये.यहां मासाब की अपनी नियमावली हैं. दोपहर के तकरीबन एक बजे ही विद्यालय में ताला लगाकर मास्साब घर की राह पकड़ लेते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय 12.30 पर ही बंद हो जाता हैं.बच्चो के घर जाते ही मास्साब भी गेट पर ताला लगाकर अपनी राह पकड़ लेते हैं.

ऐसे में नामांकन के लिए रैली निकाल कर जागरूकता अभियान का कोरम तो पूरा कर लिया गया. लेकिन बच्चों   के नामांकन को लेकर बरवा प्राथमिक विद्यालय के गुरुजनों में कितनी कर्तव्यनिष्ठा,जागरूकता हैं यह तो विद्यालय के मुख्य द्वार पर लटकता ताला खुद बया कर रहा हैं.

इसको लेकर जब खण्ड शिक्षा अधिकारी लोटन अशोक कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में वह कड़ी कार्रवाई करेंगे.

यह भी पढ़ें: पूर्वांचल में अगले हफ्ते भारी बारिश की संभावना – जानें पूरी डिटेल

On

About The Author

Jitendra Kaushal Singh Picture

जितेंद्र कौशल सिंह भारतीय बस्ती के पत्रकार हैं. शुरुआती शिक्षा दीक्षा बस्ती जिले से ही करने वाले  जितेंद्र  खेती, कृषि, राजनीतिक और समसामयिक विषयों पर खबरें लिखते हैं.