Siddharth Nagar News: स्कूल में मास्साब के आगे सब फेल, दोपहर में ही लग जाता है ताला

Leading Hindi News Website
On
ऐसे में नामांकन के लिए रैली निकाल कर जागरूकता अभियान का कोरम तो पूरा कर लिया गया. लेकिन बच्चों के नामांकन को लेकर बरवा प्राथमिक विद्यालय के गुरुजनों में कितनी कर्तव्यनिष्ठा,जागरूकता हैं यह तो विद्यालय के मुख्य द्वार पर लटकता ताला खुद बया कर रहा हैं.
इसको लेकर जब खण्ड शिक्षा अधिकारी लोटन अशोक कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में वह कड़ी कार्रवाई करेंगे.
On
ताजा खबरें
About The Author

जितेंद्र कौशल सिंह भारतीय बस्ती के पत्रकार हैं. शुरुआती शिक्षा दीक्षा बस्ती जिले से ही करने वाले जितेंद्र खेती, कृषि, राजनीतिक और समसामयिक विषयों पर खबरें लिखते हैं.