Ayodhya News: योगी सरकार बनने पर अयोध्या में जश्न का माहौल, संतो ने एक दूसरे को लगाए अबीर गुलाल, बांटी मिठाईयां

Ayodhya News: योगी सरकार बनने पर अयोध्या में जश्न का माहौल, संतो ने एक दूसरे को लगाए अबीर गुलाल, बांटी मिठाईयां
ayodhya

अयोध्या. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का मुख्य केंद्र बिंदु अयोध्या था और भारतीय जनता पार्टी के साथ प्रदेश की लगभग सभी मुख्य पार्टियां अयोध्या पहुंची जो इसके पूर्व चुनाव में नहीं पहुंचती थी. देश में प्रचंड बहुमत के साथ योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद संतों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी जहां हनुमान जी राम लला और कनक भवन के दर्शन कर एक दूसरे को अबीर गुलाल से नहलाया और बधाइयां दी मिठाई खिलाई और हनुमान जी के दरबार में 11000 दीपक जलाकर के प्रचंड विजय का संतों ने स्वागत किया. अयोध्या जिले की अयोध्या विधानसभा बीकापुर विधानसभा और रुधौली विधानसभा भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई वही गोसाईगंज और मिल्कीपुर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विजई रहे.

अयोध्या में प्रचंड विजय का स्वागत दीपक जलाकर पटाखे से किया गया

   उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए सीट हासिल की है. जिसको लेकर अयोध्या संतों ने जमकर जश्न मनाया और मिठाई भी बांटी तो वहीं शाम होते ही अयोध्या कर नजारा बदल गया और योगी के स्वागत में दीपावली का आयोजन भी कर दिया जहां भगवान राम के भी लगाए गए.अयोध्या विधानसभा के साथ उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की बहुमत के साथ जीत हासिल की जाने को लेकर पूरी अयोध्या में उत्सव के रूप मनाया गया. हर तरफ एक ही गाने सुनाई दे रहे थे. जो राम को लाये हैं हम उनको लाएंगे यूपी फिर से हम भगवा लहरायेंगे. तो वहीं दूसरी तरफ अयोध्या के मठ मंदिर में भी इस ऐतिहासिक जीत का जश्न रहा और अयोध्या के हनुमानगढ़ी पर पुजारी राजू दास व अन्य साधु सन्तों ने शाम होते ही प्रसिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी पर 1100 दीप जलाकर योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनाये जाने का स्वागत किया. तो वहीं आतिशबाजी कर दिवाली मनाई.

 अयोध्या के संतो में उत्सव का माहौल क्योंकि संतों की प्रतिष्ठा भी लगी थी दांव पर
अयोध्या में जीत की खुशी मनाए जाने के साथ पुजारी राजू दास ने कहा कि आज अयोध्या के साधु संत उत्सव मना रहे हैं जैसे राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है. दीपावली मनाई जा रही है. उसी प्रकार काशी विश्वनाथ में भगवान भोले का मंदी बने और मथुरा भगवान श्री कृष्ण जिनके सपने में आते थे जिनके साइकिल तोड़ दिए उनकी भव्य दिव्य मंदिर का निर्माण हो . और इसी उत्साह के साथ हम लोग दीप जलाकर पर्व मना रहे हैं.

On

About The Author

Bhanu Pratap Singh Picture

पत्रकार भानु प्रताप सिंह भारतीय बस्ती अयोध्या संस्करण के संवाददाता है.