
सर्व धर्म प्रार्थना के साथ कब मास्टर,फ्लॉक लीडर कोर्स सम्पन्न
बस्ती (Basti news). सात दिवसीय कब मास्टर,फ्लॉक लीडर शिविर का समापन सर्व धर्म प्रार्थना के साथ हुआ,कबीर चौरा सत्संग भवन मगहर में चल रहे शिविर में मण्डल के तीनों जनपदों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. आने वाले दिनों में सबके प्रयास से स्काउटिंग,गाइडिंग के क्षेत्र में एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा . यह विचार लीडर ऑफ दी कोर्स फ्लॉक सत्या पाण्डेय,लीडर ऑफ दी कोर्स कब श्रीराम यादव ने व्यक्त किया.
प्रशिक्षक कुलदीप सिंह ने प्रतिभागियों से आजीवन सदस्य के रूप में स्काउट आंदोलन से जुड़ने का आह्वान किया,आगे के प्रशिक्षण के लिए आवश्यक जानकारी प्रतिभागियों को दी. प्रशिक्षक राजरतन सेन सिंह ने स्काउटिंग और आध्यात्मिक समानताओं के सम्बंध में जानकारी दी.
सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर राकेश कुमार सैनी ने आपसी सौहार्द को बढ़ाते हुए स्काउटिंग के उत्तरोतर विकास की बात बताई.जिला स्काउट मास्टर मनोज कुमार, महेश कुमार, जिला गाइड कैप्टन रेनू कुमारी,डीओसी रमेश यादव ने योगदान दिया.
समापन के पूर्व संध्या पर आयोजित ग्रेंड कैम्पफायर का उद्घाटन करते हुए जिला मुख्यायुक्त एवं जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने कहा कि हमेशा सीखने की ललक ही कुछ विशेष करने की इच्छा जागृत करती है.
स्काउट कमिश्नर डॉ. राकेश सिंह,जिला सचिव डॉ. हरेन्द्र प्रताप सिंह,रवि श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा,योगेंद्र सिंह,दुर्गेश यादव,अमरचंद्र वर्मा,पंकज गिरी,नवीन श्रीवास्तव,अमरेंद्र सिंह,रवि प्रताप सिंह,रमेश कुमार विश्वकर्मा,प्रियंका चतुर्वेदी,आशा त्रिपाठी,अतुल कुमार वर्मा,संजय सिंह, मंगला प्रसाद,सतीश यादव,अरुण कुमार,अनुराधा चौधरी,अमन पाल,शिवेंद्र गोपाल,सत्यानंद शर्मा,श्वेता सिंह,अर्चना सिंह आदि मौजूद रहे.
About The Author

