समाज, सरकार और जनसंख्या नियंत्रण

Leading Hindi News Website
On
पाठकों को स्मरण होगा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi ) के पुत्र संजय गांधी (Sanjay Gandhi) ने देश में नसबंदी को लेकर अभियान चलाया था, इसकी देश में इतनी तीखी प्रतिक्रिया हुई कि तब से राजनीतिक दलों ने इस जरूरी मुद्दे को ही हाशिये पर छोड़ दिया। ऐसे में जन संख्या नियंत्रण के लिये नीति बनाते समय बहुत संयम की जरूरत है।
अच्छा हो कि जनसंख्या नियंत्रण के लिये ऐसे प्राविधान बनाये जांय कि सीमित जनसंख्या न रखने वालों को सरकारी लाभ से वंचित कर दिया जाय तो स्थितियों को बिना किसी भय या दण्ड के प्रभावी बनाया जा सकता है। यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि केन्द्र सरकार इस दिशा में किस प्रकार का निर्णय लेती है।
On
Tags: india news - भारत की खबर
ताजा खबरें
About The Author
