Siddharth Nagar में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस और राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ

Siddharth Nagar में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस और राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ
Siddharth nagar news

लोहिया कलाभवन में मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता एवं विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही की उपस्थिति में द्वीप प्रज्ज्वलित कर ”उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस“ तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया. इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार उपस्थित थे. 
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल एवं विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा विभिन्न द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी स्टाल का अवलोकन किया गया. 

”उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस“ तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल एवं विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया तथा मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधिगण को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. शिवपति इन्टर कालेज, शोहरतगढ़ की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गयी. इसके पश्चात कन्या भ्रूण हत्या पर नाटक तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं थीम पर नाटक प्रस्तुत किया गया. 

यह भी पढ़ें: यूपी के इस गाँव में चकबंदी को लेकर प्रक्रिया जारी, सभी को मिलेगी भूमि

”उत्तर प्रदेश दिवस“ तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्य्रकम के अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ए ने अपने सम्बोधन में कहा कि सिद्धार्थनगर आकंाक्षा जनपद होते हुए उत्तर प्रदेश सरकार पहली बार इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया. इस समिति में र्वििभन्न प्रकार की कारखाने लगाये जायेगे. इससे रोजगार बढ़ेगे. आज हमारी बेटियां हर क्षेत्र में आगे उड़ान भर रही है. उ0प्र0 सरकार कन्या भ्रूण हत्या रोकने में सफल है. आज देश में बदलाव आ रहा है बेटिया किसी भी क्षेत्र में बेटो से पीछे नही है. पहले की अपेक्षा अब लोगो की सोच भी बदली है तथा बेटियों को हर क्षेत्र में छूट दी जा रही है तथा वे प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. 2017 में सरकार बनने के बाद महिलाओ तथा बेटियों की सुरक्षा के लिए एन्टी रोमियो का गठन किया गया तथा अनेक हेल्पलाइन नम्बर शुरू किया गया है जिससे किसी भी समय टोलफ्री नम्बरो पर काॅल करके सहायता प्राप्त कर सकती है. सरकार द्वारा दहेज रोधी विभिन्न कानून बनाये गये है. कन्याओं को बेहतर सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री सुमंगला कन्या योजना लागू की गयी है. आज सरकार द्वारा प्रत्येक गरीब को पक्का घर देने का काम किया जा रहा है. आज उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रदेश बनने के पथ पर अग्रसर है. बच्चो को अच्छी शिक्षा दिये जाने के लिए स्कूलो का कायाकल्प कराया गया है सांसद डुमरियागंज ने सभी भी को उ0प्र0 दिवस तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी. 
 विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही नेे ”उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस“ तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि उ0प्र0 राज्य स्थापना दिवस आज हम तथागत गौतम बुद्ध की धरती पर मना रहे है. आज हमारी बेटियां केवल बेटिया ही नही भारत का भविष्य है. भारत सरकार/प्रदेश सरकार द्वारा बृहद स्तर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान चलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री जी द्वारा समाज के सभी वर्गो को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. 
मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने ”उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस“ तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जनपद के विकास परक योजनाओ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. भारत में उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा प्रदेश है. आज उत्तर प्रदेश सभी क्षेत्रों में आगे है. तथा विकास के पथ पर तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है. 

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट के यात्रियों के लिए खुशख़बरी, चलेंगी विशेष ट्रेन

जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह ने उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल एवं विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार का कार्यक्रम में उपस्थित होने पर उनका अभिवादन कर आभार प्रकट किया गया तथा साथ ही साथ अन्य जनप्रतिनिधिगणों, अधिकारियों/कर्मचारियों व नागरिकों व प्रिन्ट/इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया.  
इस अवसर पर विभिन्न विभागो के लाभार्थियों को सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल एवं विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा प्रशस्ति-पत्र, प्रमाण-पत्र एवं दिव्यांगो को सहायक उपकरण (इलेक्ट्रानिक ट्राई साइकिल) दिया गया. 

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, जिला दिव्यांग जनसश्क्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय अधिकारी/कर्मचारी, विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओ, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, अध्यापको आदि की उपस्थिति रही.

On

ताजा खबरें

ट्रांसप्लांट के नाम पर मौत! हेयर ट्रांसप्लांट कराने गए इंजीनियर की गई जान, 54 दिन बाद दर्ज हुई FIR
पीएम मोदी के संबोधन के बाद क्या बोले सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य? जानें यहां
यूपी के इन जिलो में 300 से ज्यादे अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर
यूपी के इस गाँव में चकबंदी को लेकर प्रक्रिया जारी, सभी को मिलेगी भूमि
यूपी के इस शहर की बदलेगी सूरत, रिवरफ्रंट बनेगा शहर की शान
यूपी में 2.8 लाख किसानों की नहीं बनी है फार्मर रजिस्ट्री, गाँव में लगेंगे शिविर
ना आतंकी मरे, ना सिर आया' – नेहा सिंह राठौर ने सरकार से मांगा हिसाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात करेंगे देश को संबोधित, Operation Sindoor पर बोल सकते है पीएम
यूपी के इन जर्जर सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, खर्च होंगे करोड़ों रुपए
यूपी के इस शहर में एलिवेटेड रोड पर दौड़ेगी मेट्रो