.jpg)
Siddharth Nagar News: सिद्धार्थनगर में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा
Leading Hindi News Website
On
Siddharth Nagar News: बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में हुईं .
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह भ्रमणशील रहकर नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें . निरीक्षण के दौरान यदि कोई अध्यापक बिना अवकाश स्वीकृत कराये अनुपस्थित पाया जाता है, तो उनके विरूद्ध कड़ी कायर्वाही करें . जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि विद्यालयों में स्मार्ट क्लास व अन्य माध्यम से बच्चों को बेहतर शिक्षण सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाय .
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के अन्तगर्त 14 मूलभूत सुविधाओं से संतृप्तकरण की स्थिति के सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से जानकारी प्राप्त की . जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 2262 विद्यालय हैं . ज्यादातर विद्यालयों में आपरेशन कायाकाल्प के अन्तगर्त सौन्दयीर्करण का कार्य कराया जा चुका है . जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह भी बताया कि ज्यादातर विद्यालयों के शिक्षक दीक्षा ऐप से जुड़ चुके हैं और ऑनलाइन व्यवस्था से ही अवकाश प्राप्त कर रहे हैं . इसके अलावा स्कूल चलो अभियान, आपरेशन कायाकल्प, फर्नीचर आपूर्ति, तथा अन्य विन्दुओ की समीक्षा की गयी . जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों में शौचालय नही बना है वहां पर शौचालय बनवाने का निर्देश दिया . विद्यालयों में पढ़ रहे जिन छात्र/छात्राओ का आधार कार्ड नही बना है उनका बी.आर.सी. पर आधार कार्ड बनवाने का निर्देश दिया . रसोईयों का मानदेय का भुगतान कराने का निर्देश दिया . मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि जर्जर भवनो का मूल्याकंन कराकर उनका ध्वस्तीकरणक कराने की कार्यवाही करने का निर्देश दिया . छात्राओ को आयरन की गोली खिलाने का निर्देश दिया गया . इसके अलावा मिड-डे मील की समीक्षा की गयी .
इस बैठक में उपरोक्त अतिरिक्त जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिाकरी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय, जिला दिव्यांग जनसश्क्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक खान, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे .
On
About The Author
