बस्ती. 29 नवम्बर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने राष्ट्रपति को संबोधित 12 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. ज्ञापन में मांग किया है की ओबीसी को 52 फीसद आरक्षण दिया जाए, केंद्र सरकार द्वारा पिछड़ी जातियों की जाति आधारित जनगणना करराई जाए, निजी क्षेत्रों में आरक्षण लागू करने, एमएसपी गारंटी कानून लागू करने, मजदूरों के खिलाफ श्रम कानून को वापस करने, ईवीएम से चुनाव नहीं किया जाए, एनआरसी, सीएए को लागू न किया जए, आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन पर अतिक्रमण के विरोध में, कर्मचारियों के पुरानी पेंशन बहाली की जाए. मांग पत्र में कहा है की आरक्षण क्रियान्वयन अधिनियम बनाये जाने के साथ ही एससी, एसटी, ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्ति अविलम्ब बहाल की जाए.
ज्ञापन सौंपते हुए ओबीसी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामसुमेर यादव, ठाकुर प्रेम नंदवंशी, आर.के. अरतियन, रामदुलारे गौतम, सुग्रीव प्रसाद चौधरी, सालिकराम, मिठाईलाल, संतराम, हृदयराम गौतम, राजेन्द्र प्रसाद, राम निहोर, शिवमूरत पासवान, दयाशंकर चौधरी, जय ्रपकाश गौतम, के साथ ही अन्य लोग मौजूद रहे.