
Basti News: रानी लक्ष्मीबाई से सीख लें बच्चियां - भाग्यवती पाण्डेय
भारतीय बस्ती संवाददाता.
मिशन शक्ति फेज चार के अंतर्गत रानी लक्ष्मी बाई के जन्मदिवस पर ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन माध्यमिक शिक्षा के जनपद की मिशन शक्ति की नोडल मानवी सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ.
महिला थाना अध्यक्ष भाग्यवती पांडे ने महिलाओं तथा बच्चियों को मजबूत बनने तथा निडर बनने की प्रेरणा दी. नोडल मानवी सिंह ने रानी लक्ष्मी बाई के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की रानी लक्ष्मी बाई का जीवन अनुकरणीय है आज बच्चियों को रानी लक्ष्मी बाई के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. हम सभी को देश तथा समाज के प्रति अपने दायित्व को समझते हुए उसका निर्वहन करना चाहिए. संगोष्ठी में वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे.
कार्यक्रम के अंत में मानवी सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की ऑनलाइन गोष्ठी से हम सब ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं तथा बच्चियों को भी ऐसे कार्यक्रम में शामिल कर पा रहे हैं जो जागरूकता से संबंधित नितांत उपयोगी है.
About The Author
