विशेष संचारी रोग नियंत्रण,दस्तक अभियान का जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी तथा जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने फीता काटकर किया शुभारंभ

विशेष संचारी रोग नियंत्रण,दस्तक अभियान का जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी तथा जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने फीता काटकर किया शुभारंभ
विशेष संचारी रोग नियंत्रण

Basti News: विशेष संचारी रोग नियंत्रण,दस्तक अभियान का जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी तथा जिलाधिकारी  प्रियंका निरंजन ने फीता काटकर तथा प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया. इस अवसर पर उन्होने उपस्थित लोगों को बुखार के समुचित इलाज की शपथ दिलाया. उन्होने कहा कि दिमागी बुखार जानलेवा हो सकता है या रोग के बाद शारीरिक और मानंसिक विकलांगता भी ला सकता है. इसलिए बुखार होने पर तत्काल नजदीक के सरकारी अस्पताल में ले जाये. जनपद के प्रत्येक सीएचसी/पीएचसी पर बुखार के समुचित इलाज की व्यवस्था है.

इस अवसर पर सभी ने अपने गॉव, ब्लाक, जनपद और प्रदेश को दिमागी बुखारमुक्त करने के लिए संकल्प लिया. उन्होने इसकी प्रतिबद्धता दोहराई कि शौचालय का प्रयोग करेंगे और अन्य लोगों को भी प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे. व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखेंगे, अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखेंगे. यदि कोई बच्चा बुखार से पीड़ित होगा तो उसके परिवार को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने हेतु प्रेरित करेंगे.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित होने का खतरा 1 से 15 वर्ष के आयु के बच्चों को होता है, इसलिए इनकी सुरक्षा के लिए विशेष प्रयास करें. इसके पश्चात् उन्होने जिला पंचायत अध्यक्ष तथा विभागीय अधिकारियों के साथ इमरजेन्सी वार्ड का निरीक्षण किया तथा वहॉ भर्ती मरीजो से जानकारी प्राप्त किया.

यह भी पढ़ें: पुलिसिया जुल्म! वामन मेश्राम बोले- दलितों, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार चरम पर, एकजुट होकर लड़ो!

          इस अवसर पर अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. सी.पी. कश्यप, सीएमओ डा. चन्द्रशेखर, एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, डा. सी.एल. कन्नौजिया, डा. सी.के. वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुधांशू, डा. ए.के. कुशवाहॉ, डा. राकेशमणि, डा. ए.के. मिश्रा, ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी, डीआईओएस डी.एस. यादव, डीपीआरओ एस.एस. सिंह, जिला समन्वयक राजाशेर सिंह, डा. एस.बी.सिंह, यूनिसेफ की अनीता सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी आई.ए. अंसारी, रोटरी क्लब से एल.के. पाण्डेय, डा. रामप्रकाश तथा विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें.  

यह भी पढ़ें: Basti News: चन्दोखा में क्रिकेटर शुभम पाण्डेय के संयोजन में निकली भव्य कलश यात्रा

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti