वरिष्ठ अधिवक्ता की जमीन पर बनवा दिया प्रधानमंत्री आवास, ध्वस्तीकरण की मांग

वरिष्ठ अधिवक्ता की जमीन पर बनवा दिया प्रधानमंत्री आवास, ध्वस्तीकरण की मांग
Basti news

बस्ती वरिष्ठ अधिवक्ता सूर्यदेव सिंह के भूमिधरी जमीन पर जबरिया प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कर उसका निर्माण कराये जाने का मामला सामने आया है. सूर्यदेव सिंह ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री एवं जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत अनेक उच्चाधिकारियों को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर मामले की जांच कराने, दोषियों को दण्डित करने के साथ ही उनकी भूमि पर बने  प्रधानमंत्री आवास को ध्वस्त कराये जाने की मांग किया है.

पत्र में वरिष्ठ अधिवक्ता सूर्यदेव सिंह ने कहा है कि  बस्ती सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मूडघाट में स्थित उनके भूमिधरी की जमीन आराजी नम्बर 238/49 पर ग्राम प्रधान एवं सचिव से साजिश रचकर अकबर अली और उनके भाई का प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करा दिया. जानकारी होते ही उन्होने सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराया किन्तु प्रभावी कार्यवाही न होने के कारण जबरिया उनकी जमीन पर एक प्रधानमंत्री आवास बनवा दिया गया और दूसरे की तैयारी चल रही है. अधिवक्ता सूर्यदेव सिंह ने कहा कि यह नियमों का खुला उल्लंघन है. मांग किया कि दोषी ग्राम प्रधान, सचिव एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों, कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई कर उनसे   प्रधानमंत्री आवास के धन की रिकबरी कराया जाय और उक्त मकान को  ध्वस्त कराया जाय.

On