UP Board 10th Result 2022: बस्ती के इन 3 स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा में किया टॉप देखें उनकी मार्कशीट

UP Board 10th  Result 2022: बस्ती के इन 3 स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा में किया टॉप देखें उनकी मार्कशीट
UP Board Results 2020 10th - 12th Results देखें यहां (1)

UP Board 10th  Result: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में 17 विद्यार्थियों ने यूपी बोर्ड के 10वीं की परीक्षा परिणाम के प्रावीण्य सूची में जगह बनाई है. इसमें निकुंज वर्मा (563), हरिओम वर्मा(562), आशुतोष त्रिपाठी (561) टॉप थ्री हैं. आइए हम आपको बस्ती में 10वीं के टॉपर्स में से टॉप 3 की मार्कशीट दिखाते हैं.

बात सबसे पहले टॉपर निकुंज वर्मा की करें तो इन्हें हिन्दी में 93, अंग्रेजी में 96, मैथ्स में 99, साइंस में 95, सोशल साइंस में 91 और ड्राइंग में 89 नंबर मिले हैं. इन्हें 600 में से 563 नंबर्स मिले हैं.

UP Board 10th Results 2022 basti toppers list UP Board Basti Toppers List
निकुंज वर्मा की मार्कशीट

 

यह भी पढ़ें: बस्ती: पुलिस उत्पीड़न के विरोध में OBC मोर्चा का अनिश्चितकालीन धरना, थानेदार पर रिश्वत लेने और FIR में हेरफेर का आरोप

वहीं सेकेंड टॉपर हरिओम वर्मा को हिन्दी में 94, अंग्रेजी में 91, मैथ्स में 95, साइंस में 90, सोशल साइंस में 94 और ड्राइंग में 99 नंबर मिले हैं. इन्हें 600 में से 562 नंबर्स मिले हैं.

यह भी पढ़ें: बस्ती के स्कूलों में गूंजा 'विकसित भारत' का संदेश: छात्रों ने लाइव देखा 'बिल्डाथॉन' कार्यक्रम, नवाचार के लिए लिया संकल्प

UP Board 10th Results 2022 basti toppers list UP Board Basti Toppers List 1
हरिओम वर्मा की मार्कशीट

 

यह भी पढ़ें: बस्ती में गूंजी बृजभूषण तिवारी की विरासत: सपा नेताओं ने बताया लोहिया के करीबी का योगदान, बोले- रचनात्मक प्रतिरोध का करते थे आदर

इसके अलावा थर्ड टॉपर आशुतोष त्रिपाठी को हिन्दी में 96, अंग्रेजी में 88, मैथ्स में 99, साइंस में 93, सोशल साइंस में 90 और ड्राइंग में 95 नंबर मिले हैं. इन्हें 600 में से 561 नंबर्स मिले हैं.

UP Board 10th Results 2022 basti toppers list UP Board Basti Toppers List 2
आशुतोष वर्मा की मार्कशीट

 

इन तीनों के अलावा अमरेंद्र वर्मा (559), नित्या पांडेय (557), अंशुल मिश्रा (555) , विपिन कुमार मिश्रा (554), अंबिकेश पांडेय (554), अनुराग वर्मा (553), सौम्या वर्मा (553), सुजय राजन चौधरी (553), उत्कर्ष यादव (552), जूही यादव (552), पंकज प्रजापति (552), हर्षित चौधरी (550), खुशी वर्मा (550) और जनार्दन चौधरी (550) ने प्रावीण्य सूची में जगह बनाई है.

इससे पहले माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल वर्ष 2022 का परीक्षा परिणाम दिनांक 18 जून 2022 को डॉ. सरिता तिवारी, शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) एवं सभापति, माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उ०प्र० द्वारा अपराह 2.00 बजे घोषित किया गया.

सम्पूर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 6.44 अधिक है. संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 17.43 अधिक है.

हाईस्कूल के सम्पूर्ण परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.18 है.  इस परीक्षा में सम्मिलित प्रदेश के 25,20,634 परीक्षार्थियों में से बालक 13,71,862 तथा 11,48,772 बालिकाय है. कुल उत्तीर्ण 22.22,745 परीक्षार्थियों में से 11,69,488 बालक तथा 10,53,257 बालिकायें उत्तीर्ण हुई हैं.  बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.25 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.69 है.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti