आंगनबाड़ी में हो रही हैं बंपर भर्तियां, दसवीं पास कर सकते हैं अप्लाई
सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (AWW), मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पदों के लिए भर्ती निकाली है
अगर आप आंगनबाड़ी में सरकारी नौकरियों के आने का इंतजार कर रहे थे तो अब आपके इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं. पंजाब सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (AWW), मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पदों के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती के माध्यम से 4481 पदों को भरा जाना है.
योग्यता-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पदों के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना जरूरी है. साथ ही उन्हें पंजाबी भाषा के साथ 10वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पदों के लिए उम्मीदवार को पंजाबी भाषा के साथ दसवीं पास होना जरूरी है.
आयु सीमा-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 37 साल उम्र होनी चाहिए. सफल उम्मीदवारों के प्रतिमाह 10 हजार रुपये से 15 हजार रुपये बतौर वेतन दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया-
सफल उम्मीदवारों का चयन किसी परीक्षा के आधार पर नहीं बल्कि मेरिट के आधार पर किया जाएगा. हालांकि उन्हें इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना होगा.
कैसे करें अप्लाई
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से ही अप्लाई करना होगा. इच्छुक और योग्य महिला उम्मीदवार पंजाब सरकार की आधिकारिक वेबसाइट sswcd.punjab.gov.in पर जाकर दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार आवेदन कर सकती हैं. अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं http://sswcd.punjab.gov.in/sites/default/files/2021-06/AWW%27s%20%26%20Helpers%20recruitement%20Notification.pdf
इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 जुलाई है.