उत्तर प्रदेश जनसंख्या के मामले में देश का सबसे बड़ा राज्य है. UP का इतिहास लगभग 4,000 साल पुराना है.

उत्तर प्रदेश कई संस्कृतियों का संगम है.यह राज्य महाभारत के यु्द्ध का केंद्र था. यह बुद्ध की भी धरती है.

यूपी का सबसे बड़ा जिला लखीमपुर खीरी है. यह जिला 7,680 स्क्वायर किलोमीटर में बसा हुआ है.

.यूपी 1 अप्रैल साल 1937 को बना. तब इसका नाम यूनाइडेट प्रॉविन्स था. इसे राज्य का दर्जा 26 जनवरी 1950 को मिला.

यूपी से लोकसभा की सीट 80 वहीं राज्यसभा की 31 है. 403 सीटें हैं. विधान परिषद में 100 सीटें हैं.

यूपी की प्रमुख नदियां गंगा, यमुना, गोमती, राम गंगा, घाघरा, बेतवा, सरयू, केन हैं.

यूपी का गौरवशाली इतिहास रहा. यहां भारतीय संस्कृति अनादि काल से फलती-फूलती रही है.

सन् 2000 में राज्य के उत्तरी भाग को अलग करके राज्य उतराखंड का दर्जा दिया गया.

यूपी का महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल अयोध्या, मथुरा, काशी, प्रयागराज, गोरखपुर, आगरा, कुशीनगर, लखनऊ, आगरा है.

Next Story

Jhansi News: यूपी के झांसी में जहां जिंदा जल गए बच्चे, वहां अब तक क्या हुआ?

Click Here