यूपी को इन रूट पर मिलेंगी दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस

यूपी को इन रूट पर मिलेंगी दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस
Uttar Pradesh News

यूपी में राज्य सरकार ने अब जाने वाले सालों में भी रेल नेटवर्क को मजबूत करने के लिए किसी भी प्रकार का कसर नहीं छोड़ रहे हैं रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर और खुशखबरी सामने आ गई है राज्य को दो नए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालित करने का फैसला सरकार ने जारी किया है. 

नवंबर से यूपी में दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राजधानी लखनऊ के सीतापुर में नैमिष धाम के दर्शन अब काफी आसान होने वाला है लखनऊ से पहली बार सीता पूर्वी वंदे भारत एक्सप्रेस से कनेक्ट होगा. अब इस कड़ी में राजधानी लखनऊ से सहारनपुर के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस 7 नवंबर से रफ्तार लेगी. इसी तरह वाराणसी से प्रयागराज होकर खुजराहो तक भी 7 नवंबर से वंदे भारत संचालित होगी. ट्रेन संख्या 26 504 वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन सुबह 5:00 बजे से राजधानी लखनऊ जंक्शन से रवाना होगा.

यह ट्रेन सीतापुर से 5:55 पर शाहजहांपुर से 7:10 पर बरेली से 8 मिनट पर मुरादाबाद से 9:27 पर नजीबाबाद से 10:45 पर रुड़की से 11:40 पर होते हुए सहारनपुर दोपहर 12:45 पर पहुंचेगी. अब इस कड़ी में वापसी में ट्रेन संख्या 265 03 वंदे भारत एक्सप्रेस भी सोमवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन सहारनपुर से दोपहर 3:00 बजे रफ्तार लेके रुड़की से 3:45 पर नजीबाबाद से शाम करीब 4:40 पर मुरादाबाद से 6:10 पर बरेली से 7:30 पर शाहजहांपुर से 8:38 पर सीतापुर से 9:50 पर होते हुए राजधानी लखनऊ जंक्शन लगभग रात में 11:00 बजे पहुंच जाएगी इस ट्रेन को संचालित की सूचना कुछ दिन पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर बात रखी थी.

यह भी पढ़ें: Defense Corridor से जुड़ेंगे यूपी के 6 बड़े शहर, CM Yogi ने दिए अहम निर्देश!

अब यात्रा बनेगी तेज और आरामदायक

रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए वाराणसी से सप्ताह में 6 दिन ट्रेन संख्या 264 22 वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से सुबह 5:25 पर चलकर विंध्याचल 6:55 पर प्रयागराज छिवकी से सुबह 8:00 बजे और चित्रकूट धाम से 10:05 पर बांदादा से 11:08 पर महोबा से 12:08 पर रवाना होकर खजुराहो दोपहर 1:10 पर प्रस्थान करके पहुंचेगी अब इसी श्रृंखला में वापसी में ट्रेन संख्या 264 21 वंदे भारत एक्सप्रेस खजुराहो से दोपहर 3:20 पर रवाना होकर महोबा से शाम करीब 4:18 पर बांदा से शाम 5:13 पर चित्रकूट धाम से शाम करीब 6:13 पर

यह भी पढ़ें: Ganga Expressway Update: नवंबर के अंत तक दौड़ने लगेंगी गाड़ियां, अमरोहा में टोल बूथ तैयार!

प्रयागराज छिवकी से रात 8:20 पर विंध्याचल से रात 9:10 पर मार्ग होते हुए वाराणसी रात के करीब 11:00 पहुंचकर प्रस्थान करेगी इस दौरान लखनऊ से मुरादाबाद के रास्ते सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 7 नवंबर से रफ्तार लेगी अब इस ट्रेन का नोटिफिकेशन दिन शनिवार तक रेलवे बोर्ड जारी ही कर देगा उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने अवकाश के दिन शनिवार को वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की तैयारी जोरों शोरों से प्रारंभ कर दी है.

यह भी पढ़ें: बस्ती में सिर्फ़ 3 घंटे में 150 चालान! हेलमेट-सीट बेल्ट भूलने वालों पर टूटा कहर

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।