यूपी के इस जिले में अब इन रास्तों पर नहीं चलेंगे ई रिक्शा! बनाया गया नया रूट

UP

यूपी के इस जिले में अब इन रास्तों पर नहीं चलेंगे ई रिक्शा! बनाया गया नया रूट
यूपी के इस जिले में अब इन रास्तों पर नहीं चलेंगे ई रिक्शा! बनाया गया नया रूट

UP Hapur News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ई रिक्शा और उससे लगने वाले जाम बड़ी समस्या बन चुके हैं. इस समस्या के समाधान के लिए कई जिलों में ई रिक्शा के रूट तय किए गए हैं. ताकि स्थानीय लोगों को जाम का सामना न करना पड़े.

इसी क्रम में हापुड़ जिले में ई रिक्शा को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं. हापुड़ में पहले फेज में पुराना बस अड्डा से डासना फ्लाईओवर तक लागू होगा. हालांकि इससे जनता नाराज है. उनका कहना है कि इससे खर्च और समय दोनों ज्यादा लगेगा. 

यह भी पढ़ें: यूपी में इन पाँच स्टेशन पर जल्द शुरू होगा काम, बढ़ेगी ऊंचाई

अब क्या होगा ई रिक्शा के रूट!
जानकारी के अनुसार हापुड़ रोड तिराहे से बस अड्डे होते हुए मुरादाबाद, रामपुर और लखनऊ जाने वाले रूट पर ई रिक्शा चलने से जाम का सामना करना पड़ता है. पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9 पर बैन का प्रयोग करने के बाद हापुड़ रोड पर इस पर प्रतिबंध करने का फैसला लिया है. अब ई रिक्शा कॉलोनी के अंदरूनी रास्तों पर ही चलेंगे.
 
पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र के मुताबिक इस योजना को 1-2 सितंबर से लागू कर दिया जाएगा. यह योजना उन जगहों पर लागू होगा जहां पर जाम लगता है. इसमें पुराना बस अड्डा, आरडीसी फ्लाईओवर और हापुड़ रोड चुंगी शामिल है.
On