यूपी के इस जिले में अब इन रास्तों पर नहीं चलेंगे ई रिक्शा! बनाया गया नया रूट
UP
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
इसी क्रम में हापुड़ जिले में ई रिक्शा को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं. हापुड़ में पहले फेज में पुराना बस अड्डा से डासना फ्लाईओवर तक लागू होगा. हालांकि इससे जनता नाराज है. उनका कहना है कि इससे खर्च और समय दोनों ज्यादा लगेगा.
अब क्या होगा ई रिक्शा के रूट!
जानकारी के अनुसार हापुड़ रोड तिराहे से बस अड्डे होते हुए मुरादाबाद, रामपुर और लखनऊ जाने वाले रूट पर ई रिक्शा चलने से जाम का सामना करना पड़ता है. पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9 पर बैन का प्रयोग करने के बाद हापुड़ रोड पर इस पर प्रतिबंध करने का फैसला लिया है. अब ई रिक्शा कॉलोनी के अंदरूनी रास्तों पर ही चलेंगे.
पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र के मुताबिक इस योजना को 1-2 सितंबर से लागू कर दिया जाएगा. यह योजना उन जगहों पर लागू होगा जहां पर जाम लगता है. इसमें पुराना बस अड्डा, आरडीसी फ्लाईओवर और हापुड़ रोड चुंगी शामिल है.
On
ताजा खबरें
About The Author
विकास कुमार पिछले 20 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उत्तर प्रदेश की राजनीति पर इनकी मजबूत पकड़ है, विधानसभा, प्रशासन और स्थानीय निकायों की गतिविधियों पर ये वर्षों से लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं। विकास कुमार लंबे समय से भारतीय बस्ती से जुड़े हुए हैं और अपनी जमीनी समझ व राजनीतिक विश्लेषण के लिए पहचाने जाते हैं। राज्य की राजनीति पर उनकी गहरी पकड़ उन्हें एक भरोसेमंद पत्रकार की पहचान देती है