UP Ka Mausam: यूपी के इन जिलों में IMD का अलर्ट, इन जिलों में अभी और रुलाएगी गर्मी, यहां हैं बारिश के आसार
UP Mein Barish
.jpg)
UP Ka Mausam: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अभी भी गर्मी रुलाएगी. यह दावा भारत मौसम विभाग ने किया है. भारत मौसम विभाग के अनुसार 13 और 14 जून को यूपी में मौसम के शुष्क रहने और तेज गति से हवा चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने 14 जून को यूपी के कुछ इलाकों में बारिश के आसार जताए हैं. इस दौरान 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से हवा चलने की संभावना भी जताई गई है. इसके अलावा 13 और 14 जून को कुछ इलाकों में भीषण लू चलने की आशंका व्यक्त की गई है. 12 जून के लिए मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर लू चल सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट,फतेहपुर,बांदा में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं वाराणसी, संतरविदास नगर, मीरजापुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर,जालौन और कानपुर देहात के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं रामपुर, शाहजहांपुर, बदायूं, बरेली, मुरादाबाद, ज्योतिबाफुलेनग और सहारनपुर के लिए कोई अलर्ट नहीं है.