यूपी को 31 अगस्त से मिलेगी एक और वंदेभारत, मेरठ, हापुड़, मुरादाबाद और बरेली होगा रूट, जानें किराया
Indian Railway News

ट्रेन हापुड़-मुरादाबाद-बरेली होते हुए लखनऊ पहुंचेगी. इसका संचालन राज्यरानी एक्सप्रेस के ही रूट पर किया जाएगा. प्रधानमंत्री कार्यालय और रेलवे बोर्ड की ओर से सूचना जारी होने के बाद मंडल रेल प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया है. कई यात्री पहली यात्रा मुफ्त में कर सकेंगे.
कुछ लोगों को मिलेंगे पास
रेलवे कुछ चुनिंदा यात्रियों को पास जारी करेगा. चेयर कार बोगी वाली इस ट्रेन में जनरल चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास के टिकट होंगे. यह ट्रेन मुरादाबाद से लखनऊ पांच घंटे और मेरठ दो घंटे से भी कम समय में पहुंचा देगी. राज्यरानी एक्सप्रेस मुरादाबाद से मेरठ ढाई घंटे और लखनऊ साढ़े पांच घंटे में पहुंचाती है.
हालांकि रेलवे ने अभी इस ट्रेन के नियमित संचालन की तिथि तय नहीं की है. विभागीय जानकारों का कहना है कि उद्घाटन के एक सप्ताह के अंदर ही इसका नियमित संचालन शुरू हो जाएगा. एक सितंबर को किराए की घोषणा भी कर दी जाएगी. आनंद विहार-लखनऊ वंदे भारत में मुरादाबाद से लखनऊ का किराया चेयरकार में 1050 रुपये और एक्जीक्यूटिव क्लास में 1865 रुपये है.