यूपी में ग्रीन फील्ड रोड के लिये ख़रीदी जाएगी ज़मीन, मिलेगा चार गुना पैसा

यूपी में ग्रीन फील्ड रोड के लिये ख़रीदी जाएगी ज़मीन, मिलेगा चार गुना पैसा
Uttar Pradesh News

यूपी में सहारनपुर में नुक्कड़ के सढौली से हरियाणा सीमा तक अब ग्रीन फील्ड रोड का निर्माण किया जाएगा जिसमें करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली यह सड़क इस रोड के लिए 24 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण करके खरीदी जा रही है यह रोड नुक्कड़ विधानसभा के अंतर्गत आ रही है अब इसके निर्माण होने से यातायात में समय की बचत व्यापक स्तर से होगी. 

ग्रीन फील्ड रोड के लिए जमीन की होगी खरीद

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में नुक्कड़ से सढौली से हरियाणा सीमा तक निर्माण करने वाली ग्रीन फील्ड रोड के लिए भूमि की खरीद आगामी अगस्त से प्रारंभ की जाने की तैयारी है इस दौरान इसमें 118 करोड रुपए की धनराशि की लागत से निर्माण होने वाली रोड के लिए 24 हेक्टेयर भूमि 47.75 करोड रुपए से खरीदने की तैयारी की जा रही है जिसमें भूमि के तहसील रिकॉर्ड में मिलने वाली प्रावधान अंतिम चरण में चल रहा है अब निर्माण प्रारंभ होने के साथ-साथ एक वर्ष के भीतर रोड पर आवागमन सुचारू रूप से प्रारंभ हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में योगी आदित्यनाथ ने सरकारी कर्मचारियों के लिए खोला प्रमोशन का रास्ता, जानिए इस बार का प्लान

अब ग्रीन फील्ड रोड के निर्माण को लेकर 20 मीटर चौड़ाई में लगभग लगभग 400 किसानों से सहमति के आधार पर 24 हेक्टेयर भूमि खरीदी जानी है. अब सहारनपुर से नुक्कड़ रोड से गांव सढौली यह ग्रीन फील्ड रोड प्रारंभ हो जाएगा. अब रोड निर्माण को लेकर 118 करोड़ 34 लाख 344000 की लागत की खर्च की जाने की संभावना जताई गई है. गांव टावर अहतमाल, सढौली, नारायणपुर, सरूरपुर तगा प्रथम, महापुर, पिलखन, साहबामाजरा, सरूरपुर तगा तृतीय, सरूरपुर तगा द्वितीय, सरूरपुर तगा मैं भूमि की खरीद की जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलो में बनेगा टोल प्लाजा, जाने वजह

किसानों को मिलेगा चार गुना से अधिक मुआवजा

इस योजना के अंतर्गत भूमि के तहसील रिकॉर्ड में मिलन की प्रक्रिया तीव्र गति से चल रही है जिसमें भूमि की खरीद का काम अगस्त महीने से प्रारंभ हो जाएगी 10 मीटर चौड़ी टू लेन, 12 किलोमीटर लंबी ग्रीन फील्ड रोड हरियाणा से यमुनानगर के गांव जठलाना की सीमा तक निर्माण की जाएगी. अब हरियाणा द्वारा जठलाना मैं यमुनानगर रादौर मार्ग पर यमुना नदी पर पुल का निर्माण तीव्र गति से करवा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन 10 गाँव में होगा भूमि अधिग्रहण, पुल तक बनेगी सड़क

जिसमें ग्रीन फील्ड रोड के निर्माण से हरियाणा से सहारनपुर, दिल्ली, शामली, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, उत्तराखंड की सीमा तक देहरादून हरिद्वार तक यातायात में समय की बड़ी बचत होने की उम्मीद की गई है. इस दौरान 24 हेक्टेयर भूमि की खरीद के लिए किसानों को सर्किल रेट का चार गुना की दर से धनराशि दी जाने की योजना की गई है. इसी बीच मंडल आयुक्त से अनुमोदन प्राप्त होने के साथ-साथ ग्रीन फील्ड रोड की भूमि खरीद की प्रक्रिया प्रारंभ करवा दी जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि अभी भूमि के तहसील से मिलन की प्रक्रिया अंतिम चरण में चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: बस्ती पहुँची अमृत भारत एक्सप्रेस, लोगों ने किया स्वागत

On

About The Author