यूपी में किसानों ने तहसील में जलाया गन्ना, नहीं हो रही मूल्य में बढ़ोतरी

यूपी में किसानों ने तहसील में जलाया गन्ना, नहीं हो रही मूल्य में बढ़ोतरी
farmer News

भारत जैसे कृषि प्रधान देश में किसान की हालत देखकर देश के विकास संबंधी दावे अब बेमानी लगते है, सरकारों के द्वारा किसानों पर जितना ध्यान दिया गया उसका 10 प्रतिशत भी लाभ किसानों को नही मिला, हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान हर दल ने अपने-अपने घोषणापत्र में किसानों के लिए ढेरों सारे वादे किये लेकिन जमीनी हकीकत यही है की किसान अपनी न्यूनतम जरूरतों को पूरा करने के लिए हर दिन प्राकृत के साथ ही साथ सिस्टम से लड़ रहा है, अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है। 

कृषि प्रधान देश में आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसान

किसानों को मिलने वाले बीज, खाद, कीटनाशक के नाम पर छिटपुट सब्सिडी का खेल कागजों पर सरकारी कर्मचारी आसानी से खेल रहे हैं, कृषि ऋण के अलावा किसानों के लिए आज भी कोई विशेष सरकारी सुविधा नहीं है, यही वजह है कि किसानों के सामने हमेशा रोजी रोटी का संकट बना रहता है, प्राकृतिक आपदा से फसल बर्बाद हो गई तो खेती के लिए लिया गया कर्ज न चुका पाने के कारण किसान या तो जमीन बेचने को बजबुर होते है, या निराशा में वह आत्मघाती कदम उठाते हैं। मूल्य बढ़ोत्तरी न होने पर किसानों ने तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया। इसके बाद गन्ने की होली जलाई। 15 दिन में मूल्य बढ़ोत्तरी न होने पर प्रदेश आवाहन पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा मथुरा जनपद की तहसील में एसडीएम को हटाने की मांग कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया है। देश की तकरीबन 70 फीसद आबादी कृषि क्षेत्र पर निर्भर है, देश की तरक्की में किसानों की भूमिका को कोई भी सरकार नकार नहीं सकती, उसके बाद भी किसानों को मात्र एक वोट बैंक के रूप में देखा जाता है, जिसके चलते आजादी के 77 साल बाद भी किसानों की माली हालात दिन प्रतिदिन और खराब होते जा रही है। देश के अन्नदाता वोट बैंक से कहीं अधिक भारतीय अर्थव्यवस्था की धुरी हैं, जिनका विकास राष्ट्रीय संपन्नता का आधार है, सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं, फिर भी उनकी आर्थिक स्थिति किसी से छिपी नहीं है, पिछले दो दशक में जो भी सरकारें आईं, उन्होंने कृषि क्षेत्र पर उचित ध्यान नहीं दिया, बेशक कृषि क्षेत्र के लिए कई परियोजनाएं शुरू की गईं, लेकिन उनका क्रियान्वयन ठीक ढंग से नहीं किया गया। 

यह भी पढ़ें: यूपी के यह 4 जिले बनेंगे इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफ़ैक्चरिंग जोन, इस तरह लोगो को मिलेगा लाभ

पेट भरने वाले अन्नदाता के सामने रोजी रोटी का संकट

आपको बताते चले कि एक अनुमान के अनुसार अगले 20 वर्ष में भारत की आबादी लगभग एक अरब साठ करोड़ हो जाएग, ऐसे में सभी को भोजन उपलब्ध कराना देश के सामने एक बड़ी चुनौती होगी। क्योंकि कृषि क्षेत्र और किसान जिस संक्रमण के दौर से गुजर रहा है, आने वाले समय में खेती करने वाला कोई नहीं रह जायेगा। बुधवार को भाकियू चढूनी के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह की अगुवाई में गन्ना मूल्य में बढ़ोत्तरी न होने पर किसानों ने तहसील में धरना दिया। इसके बाद नाराज किसानों ने गन्ने की होली जलाकर विरोध जताया। जिलाध्यक्ष ने बताया पिछले 2 साल से गन्ना मूल्य बढ़ोत्तरी न होने से किसानों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार रासायनिक उर्वरक, डीजल के दाम बढ़ने के बावजूद गन्ना मूल्य नही बढ़ाया जा रहा है। यूरिया में भी 5 किलो वजन कम कर दिया गया है। उन्होंने दाम बढ़ाकर 14 दिन के अंदर भुगतान करने की मांग की है। इसके अलावा मथुरा जनपद की तहसील महावन में तैनात एसडीएम पर किसानों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। प्रदेश आवाहन पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार हबीब उर रहमान अंसारी को सौंपा है। उन्होंने कहा दाखिल खारिज, खसरा मूल, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के नाम पर भी उत्पीड़न हो रहा है। गोवंशीय पशु खेतों, सड़कों व गांव में घूम कर नुकसान पहुंचा रहे हैं। 15 दिन के अंदर एसडीएम का स्थानांतरण और गन्ना मूल्य बढ़ोतरी न होने पर 17 मार्च को यूपी पढ़ें सभी जिला मुख्यालय पर आंदोलन होगा। उन्होंने 450 रुपए प्रति कुंतल गन्ना मूल्य करने की मांग की है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा मिशन, राष्ट्रीय बागबानी मिशन जैसी कई योजनाएं चल रही हैं, लेकिन सही तरीके से क्रियान्वयन न होने की वजह से किसानों को उनका जितना लाभ मिलना चाहिए उतना नहीं मिल पाया। विडंबना है कि सरकार द्वारा संचालित कई योजनाओं के बारे में तो किसानों को पता तक नहीं है। यानी कागज पर योजनाएं तो हैं, लेकिन किसानों की पहुंच से कोषों दूर हैं। 

यह भी पढ़ें: यूपी में 70 करोड़ रुपए से योगी सरकार इस सेक्टर में करेगी निवेश

भारतीय बस्ती में हम सत्यापित, शोध-आधारित और मौलिक समाचार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी टीम प्रत्येक लेख की तथ्य-जांच करती है और विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी प्राप्त करती है, जिससे पत्रकारिता की सटीकता बनी रहे। यदि आपको किसी समाचार में कोई त्रुटि दिखाई देती है या आपके पास कोई सुझाव है, तो कृपया हमसे संपर्क करें। आपकी प्रतिक्रिया हमें उच्चतम मानकों को बनाए रखने में मदद करती है। 📩 सुधार एवं प्रतिक्रिया के लिए: bhartiyabasti@gmail.com
On

ताजा खबरें

पाकिस्तान क्रिकेट का पतन: बिना जीत के विदाई, बाबर-रिजवान पर गिरी गाज!
चैंपियंस ट्रॉफी के बीच वनडे रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा!
28 करोड़ रुपए से यूपी के इस शहर का हाईवे होगा फोरलेन
रोहित शर्मा दुबई में भीड़ के बीच फंसे – क्या कप्तान की सुरक्षा में चूक हुई?
यूपी में इन मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी, यह होगा अगला पार्टी का अध्यक्ष!
यूपी में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बड़ा अपडेट, मिलेंगे अब इतने रुपए
सपा विधायक ने शिक्षामित्रों को क्या कह दिया? मच गया बवाल
यूपी के यह 4 जिले बनेंगे इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफ़ैक्चरिंग जोन, इस तरह लोगो को मिलेगा लाभ
यूपी में किसानों ने तहसील में जलाया गन्ना, नहीं हो रही मूल्य में बढ़ोतरी
यूपी में 70 करोड़ रुपए से योगी सरकार इस सेक्टर में करेगी निवेश