यूपी के इस ज़िले से गाँव के लिए मिलेंगी बस

यूपी के इस ज़िले से गाँव के लिए मिलेंगी बस
Uttar Pradesh News

यूपी में राज्य सरकार की ओर से बस सेवाओं को विस्तारित करने की दिशा में कई प्रमुख पहल की प्रारंभ हो चुकी है जिसमें प्रभावशीलता पर एक समग्र दृष्टिकोण को प्रस्तुत किया जाएगा. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच बढ़ेगी तथा ग्रामीण यातायात में सही सुधार हो पाएगा.

हर जिले में उपलब्ध होगी नई बस

उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार ने यातायात व्यवस्था को मजबूत और गति देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. बस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ गई है जिसमें बताया जा रहा है कि रोडवेज बस के माध्यम से कानपुर शहर और यूपी के हर शहर से कनेक्ट किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में ग्रीन फील्ड रोड के लिये ख़रीदी जाएगी ज़मीन, मिलेगा चार गुना पैसा

उत्तर प्रदेश के हर शहर से तो कनेक्टिविटी होगी ही लेकिन कानपुर जिले से हर ग्रामीण रूट पर भी संचालन करवाया जाएगा इन ग्रामीण रूटों को वरीयता में शामिल किया गया है जहां पर अभी रोडवेज नहीं चलती है. उत्तर प्रदेश रोडवेज अफसर ने कहा है कि बसों का आवंटन सूबे भर के रीजनों में अब किया जा रहा है. कानपुर रीजन में 81 बस आवंटित की जा चुकी है अभी बस 32 से 42 सीटर है इनकी सीटें आरामदायक व्यवस्थित की गई है. इसी बीच रोडवेज के दबाव में जिम्मेदार अफसर ने कहा है कि डिपोवार रूटों का ब्यौरा 31 जुलाई तक मांगा गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन 10 गाँव में होगा भूमि अधिग्रहण, पुल तक बनेगी सड़क

अब शहरों में बसों के जरिए महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी

जिसमें ब्यौरा मिलने के बाद जिला स्तर पर उन रूटों पर प्राथमिकता तय करने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के जिन शहरों में कानपुर रीजन की बस नहीं जाती है वहां के इलाकों में रूट में कनेक्ट करके रोडवेज सेवाएं प्रारंभ करवाई जाएंगे. उत्तर प्रदेश रोडवेज के तमाम जिम्मेदार अधिकारियों ने कहा है कि इसके पहले 40 एयर कंडीशन बस को अनुबंध पर लगाने के लिए एक कंपनी से करार भी हो चुका है. अब यह सभी बस अगले महीने तक बेडें में शामिल की जाएगी.

यह भी पढ़ें: बस्ती पहुँची अमृत भारत एक्सप्रेस, लोगों ने किया स्वागत

इस दौरान रोडवेज के कानपुर रीजन के आरएम महेश कुमार ने विस्तृत जानकारी बताते हुए कहा है कि एयर कंडीशन अनुबंध तथा साधारण नहीं बस मिलने के बाद ही कानपुर रीजन का बस बेड़ा 650 पर हो जाएगा नहीं बस के शामिल होने के साथ-साथ ग्रामीण तथा सूबे के अन्य शहरों की बस के माध्यम से कनेक्टिविटी की जाने में आसानी होगी इससे आम जनों को राहत व्यापक रूप से मिल पाएगा जिसमें नई बसों के शामिल होने के बाद के आंकड़े अब कल बसो की संख्या 666 के पार हो चुकी है. जिसमें साधारण बस 566 है एयर कंडीशन बस 100 के आंकड़े में पहुंच चुकी है अभी तक कुल बस 545 बताई जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी में योगी आदित्यनाथ ने सरकारी कर्मचारियों के लिए खोला प्रमोशन का रास्ता, जानिए इस बार का प्लान

On

About The Author