अयोध्या में अब तक कोविड रोधी टीकों की 2,47,118 लगी

अयोध्या में अब तक कोविड रोधी टीकों की  2,47,118 लगी
VACCINATION IN BASTI

अयोध्या. जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जारी कोविड टीकाकरण अभियान की समीक्षा की. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय चिकित्सालयों/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व जनपद के समस्त विकास खंडों के दो-दो ग्रामों में रोजाना किये जा रहे टीकाकरण आदि के स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने जनपद के समस्त एबीएसए कार्यालयों पर टीकाकरण सत्र लगाकर बेसिक शिक्षा के समस्त अध्यापकों एवं कर्मचारियों का भी टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 घनश्याम सिंह ने अवगत कराया कि जनपद में अब तक 247118 डोज टीका लगाया जा चुका है.

दिनांक 08 जून 2021 को जनपद में कोविड के 5274 टीके लगाए गए. जिलाधिकारी ने लोगों को मोबलाइज करने  कोविड टीकाकरण में और तेजी लेन के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने जनपद में टेस्टिंग कार्य को नियमित जारी रखने के निर्देश दिए. मेडिसिन किट वितरण की स्थिति फोन के माध्यम से प्राप्त फीडबैक के स्थिति की जानकारी ली तथा जरूरत मंदों को समय से किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों से जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना कार्य में प्रगति के स्थिति की भी जानकारी ली गई.

      इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीपीएम राम प्रकाश पटेल, डॉक्टर अरविंद श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित चिकित्सक एवं अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: यूपी के ग्रामीणों में दहशत: रात के समय राप्ती नदी किनारे उड़ रहे ड्रोन, पुलिस ने बताया सर्वे का काम

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti