भ्रष्ट नौकरशाही की लगाम कौन कसे ?

राकेश अचल

भ्रष्ट नौकरशाही की लगाम कौन कसे ?
Opinion Bhartiya Basti 2


आजादी के पचहत्तरवें साल में भी इस देश के आम आदमी को देश की भ्र्ष्ट नौकरशाही से निजात नहीं मिल पायी है 7 नौकरशाही सत्ता के साथ मिलाकर दोनों हाथों से जनता को लूट रही है 7 नौकरशाही को लेकर आम आदमी और देश की सबसे बड़ी अदालत की चिंता एक जैसी हैं 7 दोनों चाहते हैं कि भ्र्ष्ट नौकरशाहों को जेल के सींखचों के पीछे होना चाहिए,लेकिन सवाल ये है कि भ्र्ष्ट नौकरशाही की नकेल कसे कौन ?
देश की सबसे  बड़ी अदालत यानि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमना ने ब्यूरोक्रेट्स और पुलिस अफसरों के बर्ताव पर सख्त टिप्पणी की है। जस्टिस रमना ने कहा कि देश में ब्यूरोक्रेट्स और पुलिस अफसर जिस तरह का बर्ताव कर रहे हैं वह बेहद आपत्तिजनक है। सरकार के साथ मिलकर अवैध तरीके से पैसा कमाने वाले अफसरों को जेल के अंदर होना चाहिए। जब जस्टिस रमना ये बात कहते हैं तो मन लेना चाहिए कि  पानी सर से ऊपर हो चुका है  7 जस्टिस रमना हमारे समाज के ही प्रतिनिधि हैं और उन्हें नौकरशाही के चरित्र के बारे में आम आदमी से कहीं ज्यादा जानकारी है 7
छत्तीसगढ़ के निलंबित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुरजिंदर पाल सिंह द्वारा दायर तीन अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए की। जीपी सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से अपने खिलाफ राजद्रोह, भ्रष्टाचार और जबरन वसूली की तीन प्रथम सूचना रिपोर्ट्स  के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की हैं।मुख्य न्यायाधीश जस्टिस  रमना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हेमा कोहली की बेंच ने इन्हीं याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान नौकरशाही के चरित्र को लेकर इतनी सख्त टिप्पणी की है 7 जस्टिस रमना ने कहा 'देश में स्थिति दुखद है। जब कोई राजनीतिक दल सत्ता में होता है, तो पुलिस अधिकारी उस सरकार के साथ होते हैं। फिर जब कोई नई पार्टी सत्ता में आती है, तो सरकार उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करती है। यह एक नया चलन है, जिसे रोकने की जरूरत है।'
नौकरशाही के भ्र्ष्टाचार को लेकर जो बात आज देश के मुख्य न्यायाधीश कर रहे हैं वो ही बात इस देश की जनता दशकों से करती आ रही है ,लेकिन सुनता कौन है 7 नौकरशाही और सत्तारूढ़ दलों के बीच की दुरभि संधि टूटती ही नहीं है,उलटे ये और मजबूत होती जा रही है 7 केंद्रीय सतर्कता आयोग को वर्ष 2012 में भ्रष्टाचार के संबंध में 37,208 शिकायतें मिली हैं जो कि पिछले साल की तुलना में 113 फ़ीसदी अधिक हैं 7
देश में नौकरशाही का भ्र्ष्टाचार सुरसा के मुख की तरह बढ़ता ही जा रहा है. देश का कोई ऐसा राज्य नहीं है जहां के नौकरशाह दूध के धुले हों 7 राज्यों की तो छोडिय़े केंद्र सरकार के सचिवालयों में बैठने वाले नौकरशाह तक भ्रष्ट  हैं 7 मुझे याद आता है कि दस  साल पहले सीबीआई ने तत्कालीन वित्त मंत्री जी  रामचंद्रन के निजी सचिव आर पेरूमलस्वामी को उप आयकर आयुक्त अनुराग वर्धन से उनका तबादला करने के लिए कथित तौर पर 4 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ़्तार किया था  7 मज़े की बात ये है कि पेरुमलस्वामी के पास 69 लाख रुपए नक़द के अलावा 85 लाख रुपए के ब्लैंक चेक भी मिले थे 7
ये तथ्य कि भ्रष्ट अधिकारी चेक से रिश्वत लेने के लिए तैयार थे, बताता है कि भारतीय व्यवस्था में भ्रष्टाचार किस हद तक घर कर गया है 7
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की  रिपोर्ट के अनुसार भारत में सार्वजनिक कार्यालय से काम कराने के लिए भारत के 62 फ़ीसदी लोगों को रिश्वत देने का अनुभव है 7 ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल का ही मानना है कि भारत में ट्रक मालिकों को हर साल अपना काम कराने के लिए करीब 22,500 करोड़ रुपए की रिश्वत देनी पड़ती है 7
मजे की बात ये भी है कि देश के भ्र्ष्ट नौकरशाहों के नामों की सूची अक्सर जारी होती है लेकिन केंद्र सरकार के साथ ही राज्यों कि सरकारें इन सूचियों की तरफ से आँखें फेर लेती हैं  7 साल 1996 में उत्तर प्रदेश आईएएस एसोसिएशन के एक सर्वेक्षण में अखंड प्रताप सिंह को कथित रूप से प्रदेश का सबसे भ्रष्ट अफ़सर बताया गया था 7 उनकी सारी संपत्ति की जाँच कराने की माँग की गई थी, जिसे तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने नामंज़ूर कर दिया था.
उत्तर प्रदेश के अखंड प्रताप सिंह इस  अखंड भ्रष्ट नौकरशाही के एक प्रतिनिधि भर हैं 7 और उत्तर प्रदेश की सरकार इस भ्र्ष्टाचार की संरक्षक  है 7सरकार कोई भी हो,मुख्यमंत्री कोई भी हो लेकिन भ्र्ष्टाचार को संरक्षण देने के मामले में सब एक जैसे होते हैं 7 जिन अखंड प्रताप को कल्याण सिंह ने बचाया था उन्हें राजनाथ सिंह ने भी बचाया  और मायावती ने भीऔर मुलायम सिंह ने भी  7  केंद्र सरकार ने अखंड प्रताप सिंह के ख़िलाफ़ सीबीआई जांच के लिए राज्य सरकार की अनुमति मांगी थी जिसे राजनाथ सिंह सरकार ने अस्वीकार कर दिया था 7 इसके बाद आई मायावती सरकार ने न केवल सीबीआई जांच की एक और मांग ठुकराई बल्कि सिंह के ख़िलाफ़ विजिलेंस के मामले भी वापस ले लिए.मायावती के बाद आए मुलायम सिंह यादव एक कदम आगे गए और उन्होंने अखंड प्रताप सिंह को राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया और बाद में केंद्र सरकार की सहमति से उन्हें सेवा विस्तार भी दिया 7
भ्र्ष्ट नौकरशाही में केवल आईएएस या आईपीएस ही नहीं बल्कि आईआरएस और आईएफएस अफसर तक शामिल पाए जाते हैं
 7 दुर्भाग्य ये की इन भ्र्ष्ट अफसरों के नामों की फेहरिस्त खुद इन अफसरों की एसोसिएशनें जारी करतीं हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती 7 अव्वल तो केंद्र सरकार भ्र्ष्ट अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति नहीं देती और अगर दे भी दे तो प्रक्रिया ऐसी है की किसी भी आरोपी ऑफर्स को जेल नहीं होती,और खुदा न खस्ता कोई जेल भी पहुँच जाये तो उसे सजा नहीं होती और वो आराम से सारी जिंदगी जमानत पर जेल के बाहर रहकर अपना ऐश्वर्य भोग लेता है 7
इस देश की नौकरशाही निर्भीक नौकरशाही है7  नौकरशाही किसी से नहीं डरती 7 न क़ानून  से न भगवान से  7 देश के कोई 300  ऐसे नौकरशाह हैं जो क़ानून होते हुए भी अपनी सम्पत्ति की घोषणा नहीं करते 7 अपवाद के रूप में सीबीआई की एक अदालत ने कुछ साल पहले अदालत ने 1991 बैच के एक आईएएस ऑफिसर को आय के ज्ञात स्रोतों से 3.18 करोड़ की अधिक संपत्ति रखने के जुर्म में चार साल कैद की सजा सुनाई थी । अदालत ने कहा कि भ्रष्टाचार आज इस हद तक बढ़ गया है कि इससे राष्ट्र के विकास में रुकावट पैदा हो रही है।
मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रमना की ही तरह स्पेशल सीबीआई जज भूपेश कुमार ने कहा था कि  - ' आजकल करप्शन समाज में इतनी गहरी जड़ें जमा चुका है कि इससे राष्ट्र के विकास में बड़ी रुकावट पैदा हो रही है। यह गरीब विरोधी, आर्थिक विकास विरोधी और राष्ट्र विरोधी है। कुछ पब्लिक सर्वेंट्स की वजह से पूरा समाज भुगत रहा है, क्योंकि आम जनता ने करप्शन को एक सच और जीने के ढंग की तरह लेना शुरू कर दिया है। इसीलिए, करप्ट पब्लिक सर्वेंट्स को गैरवाजिब रियायत नहीं दी जानी चाहिए। उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए जिससे अन्य पब्लिक सर्वेंट्स को सबक मिले।' लेकिन किसी को कोई सबक नहीं मिल रहा 7
दुर्भाग्य ये है कि  अखिल भारतीय परीक्षाओं में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले नयी पीढ़ी के नौकरशाह तक भ्र्ष्टाचार के दलदल में फंसकर देश की तमाम उम्मीदों पर पानी फेर रहे हैं  7भ्र्ष्टाचार की ये कहानी ' हरि अनंत,हरि कथा अनंता ' जैसी है  7 किस्से पढ़ते रहिये .होना जाना कुछ नहीं है 7 मोदी जी भी हैं लेकिन नौकरशाही को सुधारना उनके लिए भी मुमकिन नहीं है,क्योंकि वे भी आखिर इसी भ्र्ष्ट नौकरशाही के सहारे हैं  7

कोई लापरवाही नहीं
केंद्र सरकार की ओर से गुरुवार को दी गई यह सूचना राहत देने वाली है कि देश में 18 साल से ऊपर की कुल आबादी का 69 फीसदी हिस्सा टीके का कम से कम एक डोज ले चुका है। एक चौथाई यानी 25 फीसदी आबादी को टीके के दोनों डोज लग चुके हैं। तय किए गए लक्ष्य के हिसाब से भले ही कम हो, लेकिन जिन सीमाओं और मजबूरियों के बीच टीकाकरण अभियान चलाना पड़ा है उन्हें देखते हुए यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं कही जाएगी।
देश में अब तक 88.9 करोड़ शॉट लगाए जा चुके हैं। प्रति सौ व्यक्तियों पर 63 शॉट का यह अनुपात 79.4 शॉट के वैश्विक औसत के लिहाज से बुरा नहीं है। इस बीच कोरोना संक्रमण के मोर्चे पर भी देश में हालात संतोषजनक दिख रहे हैं। सितंबर में पूरे महीने कोरोना से हुई मौत का प्रतिशत एक से कम (0.97 फीसदी) रहा। इस साल अप्रैल के बाद से यह पहला मौका है जब सीएफआर (मौत दर) इतनी कम पाई गई हो। पिछले हफ्ते कोरोना संक्रमण के कुल मामलों का 59.66 फीसदी केवल केरल में रेकॉर्ड किए गए हैं। यानी बाकी पूरे देश में हालात काफी हद तक काबू में हैं। निश्चित रूप से ये सारे तथ्य उत्साह बढ़ाने वाले हैं। लेकिन भूलना नहीं चाहिए कि यह वायरस न केवल रूप बदलने बल्कि जाते-जाते भी पलटकर हमला करने की अपनी क्षमता दिखा चुका है।
दुनिया के कई देशों में जब इस चुनौती को करीब करीब समाप्त मान लिया गया, तब इसका पहले से भी ज्यादा गंभीर रूप सामने आ गया। अपने देश में भी जब कोरोना से सफलतापूर्वक निपटने की घोषणाएं होने लगीं, उसके लिए बधाइयां दी जाने लगीं, तब इसकी दूसरी लहर आई, जिसने पहली लहर के कहर को पीछे छोड़ दिया। इसलिए ठीक ही सरकार ने टीकाकरण मुहिम की उपलब्धियां दर्शाते हुए भी लोगों को आगाह किया है कि किसी भी सूरत में सावधानियां बरतना कम न करें।
अभी त्योहारों का सीजन आने वाला है। सामूहिकता इन त्योहारों की खास विशेषता होती है। बाजारों में जाकर खरीदारी करना भी इन त्योहारों का अनिवार्य माना जाने वाला हिस्सा होता है। लेकिन यह भी साफ है कि सार्वजनिक स्थानों पर भीड़भाड़ संक्रमण फैलाने का सबसे बड़ा जरिया होती है। चुनाव रैलियों का रेला और कुंभ में जुटी भीड़ दूसरी लहर के लिए खास तौर पर जिम्मेदार माने जाते हैं। ऐसे में खास ध्यान रखने की जरूरत है कि इस बार वायरस को हमारी लापरवाहियों की ढाल न मिले। दुर्गापूजा से लेकर छठ तक तमाम त्योहारों में भीड़भाड़ से बचने को लेकर गाइडलाइन सरकार ने जारी कर दी है। मगर उस पर पालन हम सबको ही सुनिश्चित करना होगा। आखिर इसका नफा-नुकसान भी प्राथमिक तौर पर हमारे ही हिस्से में आना है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले को जल्द इस रूट पर मिल सकती है वंदे भारत

 

यह भी पढ़ें: यूपी में काटे जाएँगे 10 हजार कनेक्शन, बिजली विभाग का बड़ा एक्शन

On
Tags:

ताजा खबरें

यूपी में यहां लगेगा बागेश्वर धाम का दरबार, 5 दीन इस जगह सुनायेंगे हनुमंत कथा
यूपी के इस जिले को जल्द इस रूट पर मिल सकती है वंदे भारत
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स: IPL 2025 का महा एल क्लासिको मुकाबला!
यूपी में यहां बन रहा अंडरग्राउंड स्टेशन, जल्द कार्य होगा पूरा
Aaj Ka Rashifal 20 March 2025: कर्क, सिंह, मेष, धनु, मिथुन, कुंभ, वृश्चिक, कन्या, वृषभ,मकर, तुला, मीन का आज का राशिफल
यूपी में काटे जाएँगे 10 हजार कनेक्शन, बिजली विभाग का बड़ा एक्शन
यूपी में इन दो जिलो को जोड़ने वाली सड़क होगी चौड़ी, खर्च होंगे 42 करोड़ रुपए
उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए नए अवसर, 6000 नई फैक्ट्रियों की योजना
यूपी के इस जिले में न्यू टाउनशिप को लेकर सरकार ने जारी किए 409 करोड़ रुपए, 4 गाँव के जमीन का होगा भूमि अधिग्रहण
आईपीएल 2025: इस बार कोई भी विजेता कप्तान अपनी टीम की कमान नहीं संभाल रहा!