पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, कच्चे तेल में तेजी जारी
Leading Hindi News Website
On

नईदिल्ली अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी के बावजूद, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 12वें दिन भी दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में उछाल जारी है। दरअसल, इसके उत्पादन में 28 फीसदी कमी की वजह से डब्ल्यूटीआई क्रूट की कीमत में करीब पांच फीसदी का इजाफा हो चुका है। अमेरिकी बाजार में कारोबार की समाप्ति पर ब्रेंट क्रूड 0.16 डॉलर प्रति बैरल चढ़कर 75.67 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। हालांकि, डब्ल्यूटीआई क्रूड कारोबार की समाप्ति पर 72.61 डॉलर प्रति बैरल बना रहा।
On
Tags: Business news