शिक्षकों का दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन: TET अनिवार्यता हटाओ, OPS लागू करो

शिक्षकों का दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन: TET अनिवार्यता हटाओ, OPS लागू करो
शिक्षकों का दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन: TET अनिवार्यता हटाओ, OPS लागू करो
गुरूवार को अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर राजधानी दिल्ली के  जन्तर मन्तर पर टेट अनिवार्यता को वापस लिए जाने, पुरानी पेंशन बहाल करने सहित 8 सूत्रीय  मांगों को लेकर विशाल धरना सांकेतिक रूप से हुआ. धरना को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बस्ती के जिला अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने सम्बाधित करते हुये कहा कि एकजुटता से ही सफलता मिलती है .
 
 राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय के आवाहन पर जिस प्रकार से टेट अनिवार्यता वापस लिये जाने की मांग को लेकर संघर्ष चल रहा है निश्चित रूप से सरकार को आगे आकर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कराना ही होगा. धरने में निर्णय लिया गया कि यदि मांगों पर शीघ्र सम्यक निर्णय नहीं लिया गया तो फरवरी माह में व्यापक आंदोलन दिल्ली के धरती पर होगा.
दिल्ली के  जन्तर मन्तर पर टेट अनिवार्यता को वापस लिए जाने को लेकर आयोजित धरने में शिक्षक हितों के सवाल पर गरजते हुये शिक्षक नेता उदयशंकर ने बताया कि सरकार शिक्षकों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान कराये. अन्यथा शिक्षक राष्ट्रीय स्तर पर आर-पार के संघर्ष को बाध्य होंगे.

यह जानकारी देते हुये उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बस्ती के जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ल ने बताया कि दिल्ली के जन्तर मन्तर पर आयोजित धरने में बस्ती से जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह,  दिवाकर सिंह, महेश कुमार, रामपाल चौधरी त्रिलोकी नाथ, विनय कुमार, चन्द्रभान चौरसिया, ओंकार चौधरी, इन्द्रसेन मिश्र, मारुफ खान, नवीन कुमार अभिषेक जयसवाल, शमसुल, राजेश चौधरी योगेश्वर शुक्ल धर्मेन्द्र पाण्डेय आदि शामिल रहे. 
On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti