गौर बाजार में रेल प्रशासन ने हटवाया अवैध अतिक्रमण

गौर बाजार में रेल प्रशासन ने हटवाया अवैध अतिक्रमण
12 4

गौर (बस्ती Gaur Basti). रेल प्रशासन (Indian Railway) ने गौर क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के पास बन रहे माल गोदाम के कारण टिनिच और गौर के मध्य नई रेल लाइन बिछाने का कार्य होना था जिसके चलते गौर बाजार के कुछ व्यवसाई रेलवे के गाटा संख्या 253 में अतिक्रमण किए हुए थे जिसे रेल प्रशासन पूर्णता खाली करा लिया.

वर्तमान समय में गौर के व्यवसाई सड़क के किनारे ग्राम समाज की जमीन के गाटा संख्या 354 रोजी रोटी और जीवन यापन के लिए सुरक्षित बच गए .

गौर बाजार की अतिक्रमण हटाने के लिए विगत 10 दिनों से अफवाहों का बाजार गर्म था बाजार में व्यवसाय करने वाले ढाई सौ से 300 व्यवसायियों के रोजी-रोटी पर संकट बना हुआ था किंतु आज रेलवे ने अपनी जमीन खाली करा लिया और अफवाहो के बाजारों को भी विराम लग गया .

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिलें में बाईपास का निर्माण पूरा, वाहनों को मिलेगी रफ्तार

गौर के व्यवसायियों की समस्या उठाई

व्यवसायियों की समस्या को लेकर क्षेत्र के वरुण पांडे उपाध्यक्ष युवा मोर्चा बस्ती ने लगातार दिल्ली मे सांसद हरीश द्विवेदी और रेलवे के बड़े अधिकारियों से लेकर जिले के जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव तथा एसडीएम हरैया (Harriaya) से यहां के व्यवसायियों की रोजी रोटी के संकट का हवाला देकर उनके हितों की रक्षा का प्रयास किया और सफल भी रहे .

यह भी पढ़ें: बस्ती में चमके नन्हें खिलाड़ी! न्याय पंचायत डीहीखोर की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों का जलवा

उनके साथ शिव प्रसाद जयसवाल अमरनाथ गुप्ता पिंटू गुप्ता अजय कसौधन सहित गौर क्षेत्र के सैकड़ों लोग ने प्रयास करके और अधिकारियों को यहां की सही स्थिति बताकर व्यवसायियों के रोजी-रोटी छीनने से बचाने में बड़ी भूमिका निभाया.

यह भी पढ़ें: बस्ती: सरदार पटेल जयंती पर भाजपा की पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के नारों से गूंजा कप्तानगंज

यह भी पढ़ें: MV Act और बिजली के बढ़े दामों के खिलाफ Youth Congress ने किया प्रदर्शन

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti