Arun Jaitley को याद कर बोले पीएम- अंतिम दर्शन नहीं कर पाया, हमेशा बना रहेगा मन पर बोझ

Arun Jaitley को याद कर बोले पीएम- अंतिम दर्शन नहीं कर पाया, हमेशा बना रहेगा मन पर बोझ
Pm Modi Remebering Arun Jaitley

वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी ( BJP) नेता रहे अरुण जेटली (Arun Jaitley) की याद में मंगलवार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई.

इस श्रद्धांजलि सभा में बीजेपी समेत सभी दलों के नेता मौजूद रहे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘ कभी सोचा नहीं था कि कभी ऐसा भी दिन आएगा कि मुझे मेरे दोस्त को श्रद्धांजलि देने के लिए आना पड़ेगा.’

पीएम मोदी ने कहा कि ‘ इतने लंबे कालखंड तक अभिन्न मित्रता और फिर भी मैं उनके अंतिम दर्शन नहीं कर पाया, मेरे मन में इसका बोझ हमेशा बना रहेगा. ‘

Arun Jaitley को याद कर बोले पीएम-

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘ वे सर्वमित्र थे, वे सर्वप्रिय थे और वे अपनी प्रतिभा, पुरुषार्थ के कारण जिसको जहां भी उपयोगी हो सकते थे, वे हमेशा उपयोगी होते थे.’

उन्होंने कहा कि, ‘ पिछले दिनों अरुण जी के लिए जो लिखा गया है, उनके लिए जो कहा गया है और अभी भी अनेक महानुभावों ने जिस प्रकार से अपनी स्मृतियों को यहां ताजा किया है इस सबसे अनुभव कर सकते हैं कि उनका व्यक्तित्व कितना विशाल था, कितनी विविधताओं से भरा हुआ था. ‘

जेटली को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘ वे लंबे समय तक बीमार थे, लेकिन आखरी दिन तक अगर उनसे सामने से पूछा जाए तो भी, वे अपनी बात बताने में या अपने स्वास्थ्य के बारे में बताने में समय खर्च नहीं करते थे. उनका मन-मतिष्क हमेशा देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए रम गया था. यही उनकी ऊर्जा, उनका सामर्थ्य था.’

पीएम ने कहा कि ‘अरुण जी का जीवन इतनी विविधताओं से भरा हुआ था कि दुनिया की किसी भी Latest चीज की बात निकालिये, वो उसका पूरा कच्चा चिट्ठा खोल देते थे, उनके पास जानकारियों का भंडार था.’

दिवंगत जेटली के छात्र जीवन को याद करते हुए पीएम ने कहा कि , ‘छात्र राजनीति की नर्सरी में पैदा हुआ पौधा हिंदुस्तान की राजनीति के विशाल फलक में एक वट वृक्ष बनकर उभर आए ये अपने आप में बहुत बड़ी बात है. प्रतिभा को एक निश्चित दिशा में ढाल करके उन्होंने हर काम में एक नई ऊर्जा और एक नई सोच दी.’

राजनाथ ने यूं किया जेटली को याद

श्रद्धांजलि सभा में जेटली को याद करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि , ‘ जो भी अरुण जी से मिलता था, स्वाभाविक रूप से उनका कायल हो जाता था। उनसे पहली मुलाकात में ही मैं उनकी योग्यता और कार्यक्षमता का कायल हो गया था.’

Amit Shah और Jp Nadda बोले

बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि – ‘अरुण जी के असमय चले जाने से देश, देश की संसद, भाजपा, उनके परिवार और मेरी निजी क्षति हुई है. ये जो रिक्तता उनके जाने से सार्वजनिक जीवन में बन गई हो, वो लंबे समय तक नहीं भर पाएगी.’

वहीं बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (Jp Nadda) ने कहा कि ‘अरुण जेटली जी के रूप में देश ने एक उच्चतम कोटि का नेता असमय खो दिया. उनकी कमी सिर्फ भाजपा को ही नहीं बल्कि राजनीतिक दृष्टि से हर किसी को खलती रहेगी.’

नड्डा ने कहा कि – ‘अरुण जेटली जी के चले जाने से भाजपा को जो नुकसान हुआ है वो बयान नहीं किया जा सकता. उनका जीवन पार्टी के प्रति समर्पित था. छात्र जीवन में जब युवा अपने करियर को तलाशते हैं, तब वो आपातकाल के दौरान जेल गए। जेपी आंदोलन में उन्होंने कई युवाओं को प्रेरित किया.’

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti