Mathura में बोले पीएम मोदी- श्रीकृष्ण के बिना पर्यावरण की बात अधूरी
यहां पीएम ने विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया और उन महिलाओं से मुलाकात की जो प्लास्टिक बीनने का काम करती हैं.
पीएम मोदी ने परियोजनाओं के शिलान्यास के बाद एक सभा भी संबोधित की.
इस दौरान पीएम ने कहा कि नए जनादेश के बाद कान्हा की नगरी में पहली बार आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.
Mathura के निर्णय पर शीश झुकाता हूं- पीएम
उन्होंने कहा- ‘इस बार भी पूरे उत्तर प्रदेश का पूरा आशीर्वाद मुझे और मेरे साथियों को प्राप्त हुआ है.’
प्रधानमंत्री ने कहा- ‘देशहित में आपके इस निर्णय के लिए में ब्रजभूमि से आपके सामने शीश झुकाता हूं.’
अपनी सरकार के 100 दिनों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि ‘ आप सभी के आदेश के अनुरूप बीते 100 दिन में हमने अभूतपूर्व काम करके दिखाया है.’
Pm Modi ने कहा कि ‘मुझे विश्वास है कि देश के विकास के लिए आपका ये समर्थन और आशीर्वाद हमें मिलता रहेगा.’

पर्यावरण पर क्या बोले पीएम?
पर्यावरण पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि , ‘ब्रजभूमि ने हमेशा से ही पूरे विश्व और पूरी मानवता को प्रेरित किया है. आज पूरा विश्व पर्यावरण संरक्षण के लिए रोल मॉडल ढूंढ रहा है. लेकिन भारत के पास भगवान श्रीकृष्ण जैसा प्रेरणा स्रोत हमेशा से रहा है, जिनकी कल्पना ही पर्यावरण प्रेम के बिना अधूरी है.’
मोदी ने कहा कि ‘प्रकृति, पर्यावण और पशुधन के बिना जितने अधूरे खुद हमारे आराध्य नजर आते हैं उतना ही अधूरापन हमें भारत में भी नजर आएगा. पर्यावण और पशुधन हमेशा से ही भारत के आर्थिक चिंतन का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है.’
मथुरा में पीएम ने कहा कि ‘स्वच्छ भारत हो, जल जीवन मिशन हो या फिर कृषि और पशुपालन को प्रोत्साहन. प्रकृति और आर्थिक विकास में संतुलन बनाकर ही हम सशक्त और नए भारत के निर्माण की तरफ आगे बढ़ रहे हैं.’
यह भी पढ़ें: Arun Jaitley को याद कर बोले पीएम- अंतिम दर्शन नहीं कर पाया, हमेशा बना रहेगा मन पर बोझ
ताजा खबरें
About The Author
.jpg)