chandrayaan 2 : Pm बोले – मंजिल के रास्ते से डिगे नहीं

chandrayaan 2 : Pm बोले – मंजिल के रास्ते से डिगे नहीं
Chandrayaan 2

Chandrayaan 2 के Lander Vikaram से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के स्टेशन से संपर्क टूटने के चलते मिशन अपना रास्ता भटक गया.

इसे शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात 1.30 से 2.30 के बीच में चंद्रमा की सतह पर लैंड होना था हाालंकि 2.1 किलोमीर पहले ही संपर्क टूट गया.

इसके बाद पीएम मोदी ने ISRO के वैज्ञानिको को संबोधित किया.

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आप लोग मक्खन पर लकीर वाले नहीं, पत्थर पर लकीर करने वाले लोग हैं.

उन्होंने कहा कि आज चंद्रमा को छूने की हमारी इच्छाशक्ति और दृढ़ हुई है, संकल्प और प्रबल हुआ है.

हौसला मजबूत हुआ

पीएम मोदी ने कहा कि आज भले ही कुछ रुकावटें हाथ लगी हो लेकिन इससे हमारा हौसला कमजोर नहीं पड़ा है, बल्कि और मजबूत हुआ है,

उन्होंने कहा कि आज हमारे रास्ते में भले ही एक रुकावट आई हो, लेकिन इससे हम अपनी मंजिल के रास्ते से डिगे नहीं हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि आप वो लोग हैं जो मां भारती के लिए, उसकी जय के लिए जीते हैं. आप वो लोग हैं जो मां भारती के लिए जूझते हैं.

पीएम ने कहा कि आप वो लोग हैं जो मां भारती के लिए जज्बा रखते हैं. मां भारती का सर ऊंचा हो, इसके लिए पूरा जीवन खपा देते हैं.

मैंने भी उस पल को आपके साथ जिया

पीएम मोदी ने कहा कि इस मिशन के साथ जुड़ा हुआ हर व्यक्ति एक अलग ही अवस्था में था.

उन्होंने कहा ‘बहुत से सवाल थे, बड़ी सफलता के साथ आगे बढ़ते हैं.’

पीएम ने कहा अचानक सबकुछ नजर आना बंद हो गया, मैंने भी उस पल को आपके साथ जिया है.

पीएम ने कहा कि आप लोग मक्खन पर लकीर वाले नहीं, पत्थर पर लकीर करने वाले लोग हैं.

उन्होंने कहा परिणामों से निराश हुए बिना निरंतर लक्ष्य की तरफ बढ़ने की हमारी परंपरा भी रही है और हमारे संस्कार भी रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Chandrayaan 2 के लैंडर विक्रम से टूटा संपर्क : ISRO, पीएम बोले- Hope For The Best

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti