Indian Railway News: अब जापान नहीं भारत में ही बनेगी Bullet Train, इस रूट पर करेगी सफर, जानें- स्पीड और सब कुछ

Made In India Bullet Train

Indian Railway News: अब जापान नहीं भारत में ही बनेगी Bullet Train, इस रूट पर करेगी सफर, जानें- स्पीड और सब कुछ
bullet train in india

Bullet Train In India: जापानी सप्लायर्स द्वारा ज्यादा दाम पर सेवाएं उपलब्ध कराने के मद्देजनर भारतीय रेलवे ने मेड इन इंडिया बुलेट ट्रेन का निर्णय लिया है. अब भारतीय रेल की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री आईसीएफ को इस वित्तीय वर्ष में दो बुलेट ट्रेन बनाने का काम सौंपा गया है. यह बुलेट ट्रेन स्टैंडर्ड गेज पर चलने वाली होंगी. यह दावा इकॉनमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में किया गया है. यह रेल गाड़ियां मुंबई अहमदाबाद हाईस्पीड रेल कॉरीडोर पर चलने के लिए बनाई जाएंगी.

इनकी कीमत 1.08 लाख करोड़ रुपये आंकी जा रही है. माना जा रहा है कि इन ट्रेनों को वंदे भारत के प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा. मौजूदा प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने से रेलवे का काम आसान होगा. इकॉनमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 220 से 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली रेलगाड़ी बनाने का काम आईसीएफ चेन्नई को सौंपा गया है. इन 8 कोच का एक ट्रेन सेट बनाने का काम सौंपा गया है जो स्टील से निर्मित होंगी.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: रेलवे की नई सुविधा, अब ट्रेन चलने से 24 घंटे पहले ही मिलेगा टिकट कन्फर्मेशन, यात्रियों को मिलेगा विकल्प

जापान की डील का क्या हुआ?
दरअसल, जापानी कंपनियां, हिटाची और कावासाकी कथित तौर पर धीरे काम कर रहीं थीं. इन सप्लायर ग्रुप्स से बातचीत भी हो रीह थी. साल 2018 में 10 कोच के बुलेट ट्रेन की कीमत 389 करोड़ रुपये आंकी गई थी. इसकी टॉप स्पीड 300 किलोमीटर प्रति घंटा होती. वहीं साल 2023 के रिवाइज्ड इस्टीमेट में बताया गया कि अब इनकी कीमत 460 करोड़ रुपये होगी. भारतीय रेलवे इस नए दाम से नाखुश दिखा. ऐसे में भारत में ही बुलेट ट्रेन बनाने का निर्णय लिया गया.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस जगह बिछ सकती है नई रेल लाइन, आसान हो जायेगा सफ़र

बता दें Mumbai–Ahmedabad high-speed rail corridor का निर्माण कार्य अप्रैल 2020 में शुरू हुआ.अगस्त 2026 में सूरत से बिलिमोरा तक 50 किलोमीटर (31 मील) लंबा हिस्सा खुल जाएगा. गुजरात से होकर गुजरने वाले 352 किलोमीटर लंबे हिस्से के 2027 में पूरी तरह से खुलने की उम्मीद है. इसके बाद मुंबई तक का शेष हिस्सा 2028 के अंत तक खुलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: गोंडा से इस रूट पर ट्रेनों की बढ़ेगी स्पीड! बिछाई जाएगी नई रेल लाइन

On