तय जगह से 500 मीटर की दूरी पर है Lander Vikram : ISRO

तय जगह से 500 मीटर की दूरी पर है Lander Vikram : ISRO
1 6

ISRO ने कहा है कि चांद पर Lander Vikram सुरक्षित है.  बयान जारी कर Isro ने कहा है कि उससे संपर्क कोशिशें जारी हैं.

कहा गया है कि Lander vikram में कोई टूट फूट नहीं हुई है.

इससे पहले रविवार को ISRO चीफ के. शिवन ने एक बयान जारी कर कहा था कि चंद्रमा के ऑर्बिट में घूम रहे ऑर्बिटर ने Lander vikram की थर्मल इमेज भेजी है.

उन्होंने कहा था कि Vikram की Location का पता चल गया है.

Lander Vikram से टूट गया था संपर्क

6-7 सितंबर की दरम्मानी रात Chandrayaan 2 के Lander Vikram से उस वक्त संपर्क टूट गया था जब वह लूनर सरफेस पर पहुंचने में सिर्फ 2.1 किलोमीटर दूर था.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Lander Vikram अपनी तय जगह से 500 मीटर की दूरी पर है. अगर उससे संपर्क स्थापित हो जाए तो वह अपना काम बखूबी करेगा.

खुद को खड़ा कर सकता है Lander Vikram 

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है इस isro के एक सूत्र ने जानकारी दी कि Lander vikram में यह खासियत है कि अगर वह गिरा तो खुद को खड़ा कर सकता है.

यह भी पढ़ें: chandrayaan 2 : Pm बोले – मंजिल के रास्ते से डिगे नहीं

तब इसरो चीफ ने कहा था-

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष के. शिवन ने जानकारी दी थी कि लूनर सर्फेस से 2.1 किलोमीटर पहले संपर्क टूट गया.

Chandrayaan 2 का लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान, 1.30 बजे से 2.30 बजे के दौरान चांद की सतह पर उतरना था.

 

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti