तिहाड़ में बंद चिदंबरम को कार्ति ने लिखी चिट्ठी

तिहाड़ में बंद चिदंबरम को कार्ति ने लिखी चिट्ठी
Karti P Chidambaram

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) स्थित तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद कांग्रेस नेता पी. चिंदबरम (Chidambaram) को उनके बेटे कार्ति चिदबंरम (karti chidambaram) ने उनके जन्मदिन पर चिट्ठी लिखी है.

दो पन्ने के इस चिट्ठी में कार्ति ने ट्वीट भी किया है. कार्ति ने चिदंबरम के 74वें जन्मदिन पर यह चिट्ठी लिखी.

अप्रत्यक्ष रूप से पीएम  नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार पर हमला करते हुए कार्ति ने लिखा कि कोई ‘नंबर 56’ उन्हें रोक नहीं सकता.

INX Media के मामले में जेल में बंद चिदंबरम का 16 सितंबर यानी आज 74वां जन्मदिन है.

chidambaram ने 56 इंच पर बोला हमला

उन्होंने लिखा 2 पन्ने की चिट्ठी में लिखा ‘आप 74 साल के हैं और कोई 56 नंबर का है !!! कोई आपको रोक नहीं सकता है.’

कार्ति ने इस चिट्ठी में Chandrayaan 2 और US Open का जिक्र भी किया है.

चिदंबरम जेल नंबर एक सेल में कैदी नंबर 1449 के रूप में बंद हैं.

अपने पिता को हालिया घटनाओं से अवगत कराते हुए, कार्ति ने कश्मीर, आर्थिक मंदी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल की टिप्पणी, असम एनआरसी और मोदी सरकार के 100 दिनों के जश्न जैसे विषयों पर चर्चा की.

karti chidambaram ने पीयूष के बयान का किया जिक्र

चिट्ठी में कार्ति चिदंबरम ने गुरुत्वाकर्षण और आइंस्टीन के सिद्धांत पर उनके बयान के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पर कटाक्ष किया.  कार्ति ने लिखा है, ‘भक्तों के लिए दोनों के बीच भ्रमित होना अपेक्षाकृत आसान होना चाहिए.’

उन्होंने मोदी सरकार के 100 दिनों के जश्न के दौरान पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की प्रेस कांफ्रेंस का भी जिक्र किया और बताया कि कैसे उनके पिता ने “प्रकाश जावड़ेकर जीडीपी को छह साल के निचले स्तर पर पांच प्रतिशत पर पहुंचने के जश्न’ को मिस कर दिया.

कश्मीर पर कार्ति ने कहा कि ‘केंद्र ने सेबों को आजादी दी है. आगे क्या? कालीन? केवल आप कश्मीरियों की सच्ची दुर्दशा को समझेंगे क्योंकि आप दोनों को गलत तरीके से बंद कर दिया गया है.’

कार्ति ने चिट्ठी के आखिर में लिखा है कि उन्हें विश्वास है कि सच्चाई की जीत होगी.

यह भी पढ़ें: CJI गोगोई बोले – जरूरत पड़ी तो मैं खुद जाउंगा श्रीनगर

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti